पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *शहरी जल स्रोतों का होगा संरक्षण* *अतिक्रमण और प्रदूषण मुक्त किए जाएंगे जल स्रोत* *शहरी जल स्रोतों के संरक्षण हेतु गठित टास्क फोर्स की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय* *------------* पलामू उपायुक्त शशि रंजन के निदेश पर जिले के शहरी जल स्रोतों के संरक्षण हेतु गठित टास्क फोर्स की बैठक आज समाहरणालय सभागार में हुई। इसकी अध्यक्षता वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार ने की। बैठक में जल स्रोतों के संरक्षण, अतिक्रमण और प्रदूषण मुक्त करने की कार्य योजना तैयार कर प्रभावी कदम उठाने का निर्णय लिया गया। जल स्रोतों की भूमि एवं इसके आसपास की सरकारी भूमि पर पाये जाने वाले अतिक्रमण को हटाने के लिए सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई का निर्णय लिया गया। जलस्रोतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थ के प्रवाह को रोकने की ठोस कदम उठाये जाने पर विमर्श किया गया। वन प्रमंडल पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जल स्रोतों के संरक्षण, अतिक्रमण एवं प्रदूषण मुक्त करने को लेकर आवश्यक दिशा-निदेश दिए। साथ ही उन्होंने वन विभाग...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि रंजन ने गुरुवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारी-बारी से एमएमसीएच के सभी विभागों में पंहुचकर निरीक्षण किया। उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में डीपीएम,सिविल सर्जन को अस्पताल परिसर की साफ-सफाई रखने, ऑक्सीजन की व्यवस्था,पुराने और छोटे चहारदीवारी और पुराने जर्जर भवन को हटाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने एमएमसीएच के नए निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नए निर्माणधीन भवन का कार्य 31 अगस्त तक पूर्ण करने हेतु सबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने नए निर्माणधीन भवन के निचले तले में ओपीडी बनाने, प्रथम फ्लोर में ओटी और लेबररूम बनाने, दूसरा फ्लोर में मैटरनिटी वार्ड बनाने और तीसरा फ्लोर में रिकवरी वार्ड और ऊपरी फ्लोर में 40 से 50 शीट का एसएमसीयू बनाने हेतु सबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
एमएमसीएच के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त शशिरंजन के अलावे डीडीसी रवि आनंद, अपर समाहर्ता परितोष प्रियदर्शी, सहायक समाहर्ता रवि कुमार, डीपीएम,सीएस सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment