पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *शहरी जल स्रोतों का होगा संरक्षण* *अतिक्रमण और प्रदूषण मुक्त किए जाएंगे जल स्रोत* *शहरी जल स्रोतों के संरक्षण हेतु गठित टास्क फोर्स की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय* *------------* पलामू उपायुक्त शशि रंजन के निदेश पर जिले के शहरी जल स्रोतों के संरक्षण हेतु गठित टास्क फोर्स की बैठक आज समाहरणालय सभागार में हुई। इसकी अध्यक्षता वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार ने की। बैठक में जल स्रोतों के संरक्षण, अतिक्रमण और प्रदूषण मुक्त करने की कार्य योजना तैयार कर प्रभावी कदम उठाने का निर्णय लिया गया। जल स्रोतों की भूमि एवं इसके आसपास की सरकारी भूमि पर पाये जाने वाले अतिक्रमण को हटाने के लिए सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई का निर्णय लिया गया। जलस्रोतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थ के प्रवाह को रोकने की ठोस कदम उठाये जाने पर विमर्श किया गया। वन प्रमंडल पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जल स्रोतों के संरक्षण, अतिक्रमण एवं प्रदूषण मुक्त करने को लेकर आवश्यक दिशा-निदेश दिए। साथ ही उन्होंने वन विभाग...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
पलामू पाटन थाना क्षेत्र में नवविवाहिता के प्रेमी के साथ फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। लड़की के पिता ने पाटन थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया है. पाटन पुलिस ने सक्रियता दिखायी और नवविवाहिता को लातेहार से बरामद कर लिया। उसे पाटन लाया गया। पाटन थाना क्षेत्र के कारीहार के अंतू राम पुत्री की शादी तरहसी थाना क्षेत्र के कसमार के कमलेश राम के पुत्र मंटू कुमार के साथ की गयी थी. 30 अप्रैल 2025 को तिलक और 5 मई को शादी हुई. अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज देकर हिंदू रीति-रिवाज से अंतू राम ने पुत्री की शादी की थी। शादी के बाद 9 मई को ससुराल से पति के साथ उसकी बेटी मायके कारीहार गांव आयी। 12 मई को लड़की की विदाई करनी थी। बाथरूम जाने के बहाने लड़की घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी. दिन भर खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला. 12 मई की शाम को उसके पिता ने पाटन थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया। पाटन थाना प्रभारी लालजी ने आवेदन पर कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की. इसी क्रम में लातेहार से परिजनों के साथ लड़की और उसके प्रेमी अभिमन्यु कुमार को बरामद कर पाटन थाना लाया गया। अभिमन्यु गांव के ही फूलचंद राम का पुत्र है। लड़की ने पुलिस को बताया कि वह अभिमन्यु से प्रेम करती है। और उसी के साथ रहेगी।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment