पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर धर्मेंद्र सिंह +917979886793 वर्तमान सरकार एवं वर्तमान प्रशासनिक व्यवस्था पर हमेशा से ही सवाल उठता रहा है, चाहे कितनी भी अच्छी कार्यशैली क्यों ना हो परंतु पक्षपात एवं पैसे लेकर मामले को दबाने का बात हमेशा से इन पर उठने आया है। ताजा मामला पलामू जिले के पाटन प्रखंड का है। जहां पाटन थाना क्षेत्र के चारदीवारी से सटे हॉस्पिटल में विगत रात्रि (शनिवार) अस्पताल परिसर में तीन व्यक्तियों द्वारा जबरन अस्पताल के मेडिकल सर्टिफिकेट को बदलने का प्रेशर दिया जा रहा था। आरोपितों में मिथिलेश सिंह, निमिया, काजरमा, अभिषेक सिंह एवं निर्भय सिंह का नाम शामिल है। सूत्रों के अनुसार तीनों हथियार से लैश होकर हॉस्पिटल पहुंचे और अपनी दबंगई दिखाकर मेडिकल सर्टिफिकेट को मनमानी ढंग से बदलने का दबाव डालने लगे। डॉक्टर द्वारा इसे असंवैधानिक बताये जाने पर तीनों जबरदस्ती पर उतर आए। जिसके बाद अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू हो गया । बाद में निर्भय सिंह पिता दीपक सिंह पाटन ने यह स्वीकार कि हमसे गलती हो गई एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाट...
झारखंड वन उपज सलाहकार समिति में सांसद श्री विजय हांसदा और विधायक श्री विनोद सिंह, विधायक श्री चमरा लिंडा और विधायक श्री निरल पूर्ति नामित किए गए ।
पलामू समाचार केंद्र
दीपक कुमार तिवारी
+917979886793
झारखंड वन उपज सलाहकार समिति में सांसद श्री विजय हांसदा और विधायक श्री विनोद सिंह, विधायक श्री चमरा लिंडा और विधायक श्री निरल पूर्ति नामित किए गए हैं. मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने इस समिति के गठन के आलोक में एक सांसद और तीन विधानसभा सदस्यों को नामित करने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।
Comments
Post a Comment