पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 नई दिल्ली/ इस्लामाबाद। देर रात बड़ी खबर आई है, मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात लगभग 1:30 बजे भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ ठिकानों पर हमला करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। दो सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के बहावलपुर शहर में स्थित मदरसा भी भारतीय हमले का शिकार हुआ है। जानकारी के अनुसार यह सेमिनरी (मदरसा) आतंकी मसूद अजहर का ठिकाना है। पाकिस्तानी टीवी चैनल ने बुधवार को खबर दी है कि पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद शहर के आसपास के पहाड़ों में और क्षेत्र के दो अन्य स्थानों पर कई जोरदार विस्फोट सुने गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोटों के बाद मुजफ्फराबाद की बिजली गुल हो गई। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि विस्फोट किस कारण से हुए। भारतीय सेना ने कहा कि भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है। भारत ने स्पष्ट किया है कि इस कार्रवाई में किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। उधर, पाकिस्तानी सुरक्ष...
पलामू समाचार केंद्र
दीपक कुमार तिवारी
शराबबबंदी के बाद पुलिस व शराब तस्करों के बीच तू डाल-डाल मैं पात-पात का खेल चल रहा है। इसी कड़ी में पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पुरानी अरविंद महिला कॉलेज गली के पास देर रात पुलिस ने सिविल इंजीनियर लल्लू सिंह को बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। वह मकान का नक्शा पास करने की आड़ में श्राब तस्करी में लगा था। नक्शा पास कराने के बहाने पहुंची पुलिस ने उसके घर से 15 लाख रुपये की शराब व बीयर बरामद की है। यह खेप झारखंड, उत्तर प्रदेश व हरियाणा से मंगाई गई थी। आरोपित सिविल इंजीनियर शराब की होम डिलीवरी करता था।
सूचना मिलने पर पुलिस के बिछाए जाल में फंसा
थानेदार निशिकांत निशि ने बताया के उन्हें क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा शराब का धंधा करने की सूचना मिली। शराब तस्कर का नाम व ठिकाना मिलने के बाद थानेदार व दारोगा मुकेश सिंह सादे लिबास में उसके घर पहुंचे। वहां बाहर चारपाई रखी थी। थानेदार ने लल्लू को सूचना दी कि उन्हें नक्शा पास कराना है। अंदर से पूछा गया कि कितने का है? फिर, शराब की भी डील हुई और थानेदार ने 10 हजार रुपये दिए।
शराब के साथ इंजीनियर रंगे हाथ गिरफ्तार
जैसे ही शराब लेकर लल्लू बाहर आया, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके ठिकाने से पुलिस ने कई महंगी ब्रांड की शराब व बीयर बरामद की। पूछताछ में पता चला कि उसके घर पर शराब खरीदने कई लोग आते थे। इसके साथ कई और लोग भी शामिल हैं। करीब 10 लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
दो महीने से शराब तस्करी में था संलिप्त
आरोपित शराब तस्करी में एक गाड़ी का इस्तेमाल करता था, पुलिस उस गाड़ी की बरामदगी के लिए दबिश दे रही है। आरोपित ने बताया कि वह पिछले दो महीने से इस धंधे में संलिप्त था। वह छोटे वाहनाें से शराब मंगवाता था।
Comments
Post a Comment