पलामू समाचार केंद्र पाटन प्रतिनिधि रामाशीष कुमार चुरादोहरा आंगनबाड़ी केंद्र कभी-कभार ही होती है संचालित,,नन्हें मुन्हे बच्चे लाभ से वंचित। जिम्मेवार अधिकारी नहीं ले रहे शुद्ध,कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति दयनीय बनी हुई हैं। जो अपने उद्देश्य से भटकता हुआ नजर आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र कब खुलता है। और कब बंद होता है। इसका पता ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी नहीं चल पाता है। यह कहना गलत नहीं है।केंद्रों का संचालन कागजों पर ही किया जा रहा है। पत्रकारों की टीम ने शनिवार को पाटन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महूलिया पंचायत के चुरादोहर में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र की पड़ताल की जिसमें कई खामियां देखने को मिली।पत्रकारों की टीम ने 11:30 बजे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 252 चुरादोहर पहुंची। जहां ना तो आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे थे। और ना ही सहायिका सेविका उपस्थित थी।आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति देख कहीं से भी यह नहीं लग रहा था। कि आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होता है। आंगनबाड़ी केंद्र में ताला लटकी ...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
गढ़वा : बड़ी खबर गढ़वा से है जहां जिला समाहरणालय में शनिवार को उस समय काफी अफरा तफरी मच गई जब समाहरणालय भवन में आग लग गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. वैसे आग लगने से जानमाल की कोई क्षति नहीं पहुंची है। गढ़वा समाहरणालय भवन के पहले तल्ले पर डीसी और एसपी कार्यालय के बीच में लगे बिजली पैनल में शनिवार को अचानक आग लग गई. आग कब और कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी अग्निशमन विभाग ले रही है. घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया. घटना के बाद पूरा जिला समाहरणालय का बिजली व्यवस्था ठप पड़ गया है।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment