पलामू समाचार केंद्र पाटन प्रतिनिधि रामाशीष कुमार चुरादोहरा आंगनबाड़ी केंद्र कभी-कभार ही होती है संचालित,,नन्हें मुन्हे बच्चे लाभ से वंचित। जिम्मेवार अधिकारी नहीं ले रहे शुद्ध,कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति दयनीय बनी हुई हैं। जो अपने उद्देश्य से भटकता हुआ नजर आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र कब खुलता है। और कब बंद होता है। इसका पता ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी नहीं चल पाता है। यह कहना गलत नहीं है।केंद्रों का संचालन कागजों पर ही किया जा रहा है। पत्रकारों की टीम ने शनिवार को पाटन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महूलिया पंचायत के चुरादोहर में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र की पड़ताल की जिसमें कई खामियां देखने को मिली।पत्रकारों की टीम ने 11:30 बजे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 252 चुरादोहर पहुंची। जहां ना तो आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे थे। और ना ही सहायिका सेविका उपस्थित थी।आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति देख कहीं से भी यह नहीं लग रहा था। कि आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होता है। आंगनबाड़ी केंद्र में ताला लटकी ...
पलामू समाचार केंद्र
दीपक तिवारी
दो दिनों में काटे गए 186 चालान
₹35900 का वसूला गया आर्थिक दंड
शहरी क्षेत्र के लिए बनाए गए 13 छापेमारी दल
शहर के 55 स्कूलों में चिन्हित किया गया येलो लाइन
=========================
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची श्री छवि रंजन के निर्देशानुसार जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंधित ही 11 प्रकार के पान मसाला/गुटखा एवं सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने एवं खुला सिगरेट बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
दिनांक 1 और 2 दिसंबर 2020 को की गई कार्रवाई में शहरी क्षेत्र से 186 दुकानदारों/उल्लंघनकर्ताओं का चालान काटा गया और ₹37900 आर्थिक दंड के तौर पर वसूला गया।
उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन द्वारा रांची शहर के अवस्थित सभी स्कूलों में येलो लाइन डीमार्केशन को लेकर दिए गए निर्देश के आलोक में आज दिनांक 2 दिसंबर 2020 को करीब 55 स्कूलों के पास येलो लाइन चिन्हित किया गया। साथ ही प्रतिबंधित पान मसाले के हानिकारक प्रभाव एवं इसके द्वारा होने वाले आर्थिक नुकसान के बारे में जिला प्रशासन के तहत स्टेट फूड लैबोरेट्री नामकुम के फूड सेफ्टी व्हील के जरिए जागरूकता अभियान चलाया गया। ये अभियान अल्बर्ट एक्का चौक एवं मोराबादी मैदान में लगे साप्ताहिक बाजार के पास चलाया गया।
प्रतिबंधित 11 ब्रांड के पान मसाला/ गुटखा रांची में ना लाया जा सके इसके लिए सभी सीमा क्षेत्रों /चेक नाका में सघन जांच का निर्देश दिया गया है। इसके लिए वरीय पुलिस अधीक्षक रांची एवं पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिया गया है।
=========================
👉 *आपकी सुरक्षा आपके हाथ*
👉 *कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें*
👉 *फेस मास्क का करें इस्तेमाल*
👉 *सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन*
👉 *हाथों को साबुन से धोना रखें याद*
👉 *खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें*
👉 *ध्यान रखें, लापरवाही न करें*
=========================
*Covid Call Center -1950*
*#RanchiFightsCorona*
=========================
*#TeamPrdRanchi*
Comments
Post a Comment