पलामू समाचार केंद्र पाटन प्रतिनिधि रामाशीष कुमार चुरादोहरा आंगनबाड़ी केंद्र कभी-कभार ही होती है संचालित,,नन्हें मुन्हे बच्चे लाभ से वंचित। जिम्मेवार अधिकारी नहीं ले रहे शुद्ध,कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति दयनीय बनी हुई हैं। जो अपने उद्देश्य से भटकता हुआ नजर आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र कब खुलता है। और कब बंद होता है। इसका पता ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी नहीं चल पाता है। यह कहना गलत नहीं है।केंद्रों का संचालन कागजों पर ही किया जा रहा है। पत्रकारों की टीम ने शनिवार को पाटन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महूलिया पंचायत के चुरादोहर में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र की पड़ताल की जिसमें कई खामियां देखने को मिली।पत्रकारों की टीम ने 11:30 बजे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 252 चुरादोहर पहुंची। जहां ना तो आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे थे। और ना ही सहायिका सेविका उपस्थित थी।आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति देख कहीं से भी यह नहीं लग रहा था। कि आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होता है। आंगनबाड़ी केंद्र में ताला लटकी ...
बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
*जिला जनसंपर्क कार्यालय, पलामू।*
*District Public Relations Office*
*प्रेस विज्ञप्ति संख्या 33/06-2025*
*14 जून 2025*
*मेदिनीनगर (पलामू)*
*===========================*
दिनांक 14 जून 2025 को बटाने नदी के पुनर्जीवन हेतु विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने के उद्देश्य से गठित तकनीकी टीम द्वारा बटाने नदी तट एवं बटाने डेम का संयुक्त स्थल भ्रमण किया गया।इस दौरे का उद्देश्य नदी क्षेत्र की स्थिति का मूल्यांकन कर आवश्यक संरचनाओं की पहचान करना था, जिससे प्रभावी पुनर्जीवन कार्य सुनिश्चित किया जा सके।
भ्रमण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि नदी के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए विभिन्न विभागों द्वारा बहु-आयामी योजनाएं बनानी होंगी। भूमि संरक्षण विभाग तथा महिला एवं वाटरशेड डेवलपमेंट अंतर्गत वाटरशेड डेवलपमेंट की योजना बनाई जाएगी,जबकि नदी में डैम जैसी संरचनाओं का डीपीआर लघु सिंचाई विभाग द्वारा तैयार किया जाएगा।इसके साथ ही भूमि उपचार की विस्तृत योजना मनरेगा के माध्यम से कार्यान्वित की जाएगी।
इस महत्वपूर्ण दौरे में डीएफओ, डीडीसी,मेदिनीनगर अनुमंडल पदाधिकारी,जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,छत्तरपुर एवं नावडीहा, अंचलाधिकारी,हरीहरगंज, डीएमएफटी परियोजना पदाधिकारी, लघु सिंचाई तथा मनरेगा अभियंता समेत संबंधित प्रखंडों के कर्मचारीगण शामिल रहे।
यह संयुक्त प्रयास बटाने नदी के दीर्घकालिक संरक्षण,जलप्रबंधन तथा स्थानीय आजीविका संवर्धन की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।आगामी कुछ दिनों में इस स्थल भ्रमण के आधार पर विभागीय समन्वय से एक ठोस एवं व्यावहारिक डीपीआर तैयार कर राज्य व केंद्र सरकार को अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा।
*============================*
*#Team PRD(Palamu)*
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment