पलामू समाचार केंद्र पाटन प्रतिनिधि रामाशीष कुमार चुरादोहरा आंगनबाड़ी केंद्र कभी-कभार ही होती है संचालित,,नन्हें मुन्हे बच्चे लाभ से वंचित। जिम्मेवार अधिकारी नहीं ले रहे शुद्ध,कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति दयनीय बनी हुई हैं। जो अपने उद्देश्य से भटकता हुआ नजर आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र कब खुलता है। और कब बंद होता है। इसका पता ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी नहीं चल पाता है। यह कहना गलत नहीं है।केंद्रों का संचालन कागजों पर ही किया जा रहा है। पत्रकारों की टीम ने शनिवार को पाटन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महूलिया पंचायत के चुरादोहर में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र की पड़ताल की जिसमें कई खामियां देखने को मिली।पत्रकारों की टीम ने 11:30 बजे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 252 चुरादोहर पहुंची। जहां ना तो आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे थे। और ना ही सहायिका सेविका उपस्थित थी।आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति देख कहीं से भी यह नहीं लग रहा था। कि आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होता है। आंगनबाड़ी केंद्र में ताला लटकी ...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम डाली में हथियार के साथ घूम रहा है और हथियार लहरा रहा है। पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छतरपुर के नेतृत्व में उस व्यक्ति की गिरफ्तारी एवं अग्रतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम डाली में तौफीक अंसारी उम्र 20 वर्ष पिता गुलाम गौस ग्राम डाली थाना छतरपुर जिला पलामू को एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया गया है। पूछताछ के अभियुक्त के द्वारा बताया कि ये 5000 रुपया अन्य व्यक्ति से हथियार खरीदा था। किस कारण से हथियार खरीदा था इस विषय पूछने पर बताया कि इसे हथियार रखने का शौक था। हथियार रख कर अगल बगल और अपने क्षेत्र में अपना पहचान बनाना था। हथियार के साथ फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर वायरल करने करने का शौक था। इसीलिए गांव में हथियार निकाल कर लोगों को दिखा रहा था और लहरा रहा था। इस कांड में शामिल अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।
गिरफ़्तार आरोपियों का नाम पताः-
तौफीक अंसारी उम्र 20 वर्ष पिता गुलाम गौस ग्राम डाली थाना छतरपुर जिला पलामू
बरामद सामान
1. एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा गोली
2. मोबाइल - 1
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment