पलामू समाचार केंद्र पाटन प्रतिनिधि रामाशीष कुमार चुरादोहरा आंगनबाड़ी केंद्र कभी-कभार ही होती है संचालित,,नन्हें मुन्हे बच्चे लाभ से वंचित। जिम्मेवार अधिकारी नहीं ले रहे शुद्ध,कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति दयनीय बनी हुई हैं। जो अपने उद्देश्य से भटकता हुआ नजर आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र कब खुलता है। और कब बंद होता है। इसका पता ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी नहीं चल पाता है। यह कहना गलत नहीं है।केंद्रों का संचालन कागजों पर ही किया जा रहा है। पत्रकारों की टीम ने शनिवार को पाटन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महूलिया पंचायत के चुरादोहर में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र की पड़ताल की जिसमें कई खामियां देखने को मिली।पत्रकारों की टीम ने 11:30 बजे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 252 चुरादोहर पहुंची। जहां ना तो आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे थे। और ना ही सहायिका सेविका उपस्थित थी।आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति देख कहीं से भी यह नहीं लग रहा था। कि आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होता है। आंगनबाड़ी केंद्र में ताला लटकी ...
उपायुक्त ने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण जिले के टॉप 3 विद्यार्थियों को किया सम्मानित
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
*इंटरमीडिएट सांइस में पलामू जिला का परीक्षा परिणाम पूरे राज्य में तीसरे स्थान पर*
*===========*
पलामू उपायुक्त समीरा एस० झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण जिले के टॉप 3 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिले के समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान पाकर विद्यार्थी काफी उत्साहित थे। उपायुक्त ने मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट के आर्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस संकाय के टॉप 3 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्हें पढ़ाई हेतु प्रेरित किया।
मौके पर मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने बताया कि पलामू जिले के मैट्रिक के टॉपर विद्यार्थी राज्य की टॉपर सूची में 6 वें स्थान पर रहे हैं। वहीं इंटरमीडिएट साइंस का जिला टापर राज्य की टॉपर सूची में 9वें स्थान पर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट सांइस में पलामू जिला पूरे राज्य में तीसरे स्थान पर रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 की अपेक्षा 2025 में पलामू जिले के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा वर्ष 2024 में आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में पलामू जिला का परीक्षा परिणाम 91.933% था, जबकि 2025 में 94.092 प्रतिशत रहा है। वहीं इंटरमीडिएट साइंस में वर्ष 2024 का परीक्षा परिणाम 80.80% था। वर्ष 2025 में यह बढ़कर 85.79 प्रतिशत रहा है। इसी तरह कॉमर्स संकाय में 2024 में 90.27 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा था, जबकि 2025 में 92.67% रहा। वहीं आर्ट्स संकाय में वर्ष 2024 में 81.94% परीक्षा परिणाम था। वर्ष 2025 में यह बढ़कर 88.56 प्रतिशत रहा है।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment