Skip to main content

**आयुष्मान योजना के भुगतान में देरी पर पलामू के निजी अस्पतालों ने इलाज बंद करने का लिया फैसला, सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग**

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू - पिछले कई महीनों से आयुष्मान भारत योजना के तहत किये गए का भुगतान न होने के कारण आज प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन, पलामू औऱ एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर ऑफ इंडिया, पलामू चैप्टर के तत्वावधान में आशी केयर हॉस्पिटल पाकी रोड़ रेड़मा में एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में आयुष्मान से संबद्ध रहे अस्पताल के संचालक मौजूद रहे और सभी मे एक स्वर में कहा कि आयुष्मान योजना जो कि सरकार की बहुत ही महत्वकांछि योजना थी और गरीब और जरूरत मंद लोगो के लिए वरदान से कम नही थी, इतने दिनों तक इलाज करने के बाद भी सरकार द्वारा अस्पतालो को समय से राशि नही मिल पा रही है, सो इस योजना के तहत इलाज बन्द करने का निर्णय लिया गया । प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन ऑफ़ पलामू के अध्य्क्ष मनीष तिवारी ने कहा कि न चाहते हुवे भी ये बडा कदम उठाने पर अस्पतालों को मजबूर किया जा रहा है। आखिर कब तक बिना पैसों के इलाज किया जाए, अस्पताल के सामने डॉक्टरों, कर्मचारियों, ओर सप्लायरों का बहुत बकाया होने के कारण सभी मे कार्य करने में असहमति जताई है। अत: ...

**आयुष्मान योजना के भुगतान में देरी पर पलामू के निजी अस्पतालों ने इलाज बंद करने का लिया फैसला, सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग**

पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
पलामू - पिछले कई महीनों से आयुष्मान भारत योजना के तहत किये गए का भुगतान न होने के कारण आज प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन, पलामू औऱ एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर ऑफ इंडिया, पलामू चैप्टर के तत्वावधान में आशी केयर हॉस्पिटल पाकी रोड़ रेड़मा में एक बैठक आहूत की गई।
इस बैठक में आयुष्मान से संबद्ध रहे अस्पताल के संचालक मौजूद रहे और सभी मे एक स्वर में कहा कि आयुष्मान योजना जो कि सरकार की बहुत ही महत्वकांछि योजना थी और गरीब और जरूरत मंद लोगो के लिए वरदान से कम नही थी, इतने दिनों तक इलाज करने के बाद भी सरकार द्वारा अस्पतालो को समय से राशि नही मिल पा रही है, सो इस योजना के तहत इलाज बन्द करने का निर्णय लिया गया ।
प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन ऑफ़ पलामू के अध्य्क्ष मनीष तिवारी ने कहा कि न चाहते हुवे भी ये बडा कदम उठाने पर अस्पतालों को मजबूर किया जा रहा है। आखिर कब तक बिना पैसों के इलाज किया जाए, अस्पताल के सामने डॉक्टरों, कर्मचारियों, ओर सप्लायरों का बहुत बकाया होने के कारण सभी मे कार्य करने में असहमति जताई है। अत: बहुत ही सोच विचार और इंतज़ार करने के बाद ये कड़ा कदम उठाया गया है।
कल राँची में भी पूरे झारखंड के सभी अस्पतालों एक बैठक आहूत की गई, जिसमे आगे की कार्यवाई तय की जायगी | एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने इस मामले में सरकार से तुरंत हस्तछेप करने और अविलंब भुगतान करने की मांग की ताकि गरीब और जरूरतमंद लोग आसानी से इलाज करवा सके और उन्हें इलाज के लिए दर दर भटकना ना पड़े ।
इस बैठक में सभी अस्पताल के संचालक मौजूद रहे।

Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI

Comments

पलामू समाचार केंद्र

पाटन मोड़ के पास अमानत नदी से पुलिस ने 30 वर्षीय युवक का शव किया बरामद, युवक के पिता भी चार दिन से लापता

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 मेदिनीनगर।पड़वा थाना क्षेत्र के पाटन मोड़ अमानत नदी से रविवार की सुबह एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है।मृतक व्यक्ति की पहचान शहर थाना क्षेत्र के निमिया गांव निवासी राजन मेहता के पुत्र रंजीत कुमार उम्र 30 वर्ष के रूप में की गई है। इस घटना के बारे में मृतक की पत्नी नीलम देवी ने बताया कि रंजीत शनिवार कि दोपहर 3:00 बजे टेंपो लेकर अपने घर से निकला था। शनिवार की देर रात जब रंजीत घर नहीं लौटा तो परिजन उसका हर जगह खोजबीन करने लगे। इसी बीच रविवार की सुबह 6:00 बजे पता चला कि रंजीत का ऑटो पाटन मोड़ के पास लगा हुआ है और उसका शव अमानत नदी के एक झाड़ी में पड़ा हुआ है। इसके बाद स्थानीय ग्रामीण व परिजनों के द्वारा इस घटना की जानकारी पड़वा थाना की पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर पड़वा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।वही घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पुलिस चौकी के एएसआई सुशीला टीयू पुलिस जवान महेंद्र कुमार औ...

महिला ने पति की हत्या कर शव को शौचायल की टंकी में दफनाया, तीन दिन बाद खुला राज

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू: जिले के पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत केकरगढ़ गांव के गरिहारा में महिला ने अपने पति की हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक (शौचायल की टंकी) में डालकर दफना दिया. हालांकि तीन दिनों के बाद पत्नी के कबूलनामे से पूरी घटना का खुलासा हो गया. महिला ने खुद ही ग्रामीणों को पूरी घटना की जानकारी दी है।मृतक की पहचान बुधन उरांव के रूप में हुई है. जबकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी पत्नी ललिता देवी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला का कहना है कि बुधन उरांव अत्यधिक शराब पीता था और शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट किया करता था. नशे के दौरान लगातार मारपीट से नाराज होकर पत्नी ललिता देवी ने टांगी से वार कर पति बुधन उरांव की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि बुधन उरांव और ललिता देवी के बीच पहले झगड़े की शुरुआत हुई थी. इसी झगड़े में ललिता देवी ने बुधन उरांव को पहले दांत से काटा. दांत से काटने से बुधन जमीन में गिर गया, जिसके बाद महिला ने घर में रखी टांगी से बुधन के गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्...

बड़ी खबर: 1.5 करोड़ का इनामी समेत एनकाउंटर में 30 नक्सली ढेर, 1 जवान भी शहीद, सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हो गई। जिसमें सुरक्षा बलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया है। घटना छत्तीसगढ़ के नारायणपुर की है। इस बात की जानकारी गृह मंत्री विजय शर्मा ने खुद दी है। गृह मंत्री ने कहा कि 30 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया है। मुठभेड़ में कई बड़े नक्सली भी मारे गए हैं।इस ऑपरेशन में एक जवान भी शहीद हो गया है। जबकि एक जवान घायल बताया जा रहा है. तलाशी अभियान अभी भी जारी है. इसलिए जब्त किए गए हथियारों के बारे में अभी जानकारी नहीं दी जा सकती. वहीं, सूत्रों ने भी दावा किया है कि अबूझमाड़ मुठभेड़ में अब तक कुल 30 नक्सली मारे जा चुके हैं. जिनमें शीर्ष नक्सली नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसव राज भी शामिल है।बसव राज पर 1 करोड़ का इनाम था और वह नक्सलियों का महासचिव था. डीआरजी जवानों ने नक्सल विरोधी मोर्चे पर इतिहास रच दिया है. जिस नक्सली नेता की तलाश देशभर की सुरक्षा एजेंसियां कर रही थीं, उसे डीआरजी बलों ने ढेर कर दिया है। ऐसे में सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता ...

गेस्ट हाउस में चल रहा था शराब और शबाब का खेल, चार युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 Giridih: सरिया बगोदर एसडीएम ने देह व्यापार रैकेट की सूचना के आधार पर गिरिडीह के सरिया स्थित एक गेस्ट हाउस में छापेमारी की। जहां से चार युवक और चार युवतियों को रंगे हाथ पकड़कर गिरफ्तार कर लिया गया। लड़के- लड़कियों के ये जोड़े आपत्तिजनक हालत में थे, जिसके बाद पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि ये सभी सरिया के आसपास के रहने वाले हैं। आपको बता दें कि सरिया में एरीना गेस्ट हाउस है, जहां गेस्ट हाउस के संचालक द्वारा आमतौर पर इस तरह का धंधा चलाया जाता है और मोटी रकम वसूली जाती है। इस छापेमारी के बाद सरिया के कई रेस्टोरेंट, होटल और गेस्ट हाउस की जांच की जा रही है, वहीं रेस्टोरेंट, होटल और गेस्ट हाउस के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है और उनके परिजनों को बुलाया जा रहा है। Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI

पाटन में शादी के बाद मायके आयी नवविवाहिता प्रेमी के साथ हुई फरार

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू पाटन थाना क्षेत्र में नवविवाहिता के प्रेमी के साथ फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। लड़की के पिता ने पाटन थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया है. पाटन पुलिस ने सक्रियता दिखायी और नवविवाहिता को लातेहार से बरामद कर लिया। उसे पाटन लाया गया। पाटन थाना क्षेत्र के कारीहार के अंतू राम पुत्री की शादी तरहसी थाना क्षेत्र के कसमार के कमलेश राम के पुत्र मंटू कुमार के साथ की गयी थी. 30 अप्रैल 2025 को तिलक और 5 मई को शादी हुई. अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज देकर हिंदू रीति-रिवाज से अंतू राम ने पुत्री की शादी की थी। शादी के बाद 9 मई को ससुराल से पति के साथ उसकी बेटी मायके कारीहार गांव आयी। 12 मई को लड़की की विदाई करनी थी। बाथरूम जाने के बहाने लड़की घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी. दिन भर खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला. 12 मई की शाम को उसके पिता ने पाटन थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया। पाटन थाना प्रभारी लालजी ने आवेदन पर कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की. इसी क्रम में लातेहार से परिजनों...

झारखंड में बड़ी कार्रवाई: पलामू में रेडीमेड कपड़ों के बीच छिपाकर लाई जा रही 32 लाख की अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार, कई फरार

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 प्रेस ब्रीफ दिनांक-13/05/2025 को रात्रि में राज्य कर सहायक आयुक्त/STO राज्य कर पदाधिकारी, पलामू अंचल, डालटनगंज द्वारा वाहन संख्या RJ 04GA-5448 ट्रक जिसपर उनके द्वारा Readymade Garment लदा पाया गया को जप्त कर सुरक्षार्थ टी०ओ०पी०-02 परिसर में रखा गया, पुनः दिनांक-14/05/2025 को राज्य कर पदाधिकारी के एक टीम द्वारा टी०ओ०पी०-02 परिसर आकर उक्त वाहन का जॉच किया गया, जाँच के बाद उक्त वाहन का चालक फरार हो गया तथा चालक ने अपना मोबाईल नम्बर स्वीच ऑफ कर लिया। उक्त वाहन पर लदे सामानो के जॉच के बाद राज्य कर पदाधिकारी, पलामू अंचल की टीम दिनांक-16/05/2025 के रात्रि को टी0ओ0पी0-02 आकर उक्त वाहन को मुक्त करने से संबंधित एक पत्र टी०ओ०पी०-02 प्रभारी को समर्पित किया और टी०ओ०पी०-02 प्रभारी से कहा गया कि वाहन मालिक ने टैक्स ऑनलाईन जमा कर दिया है इसलिए उक्त वाहन को नये वाहन चालक सुरीन्दर सिंह के साथ मुक्त कर दे। टी०ओ०पी०-02 के पुलिस को इस बात पर संदेह हुआ और इस पुलिस ने जॉच शुरू किया। टी०ओ०पी०-02 पुलिस को पुलिस को गुप्त ...

गुरबीर सिंह लायंस क्लब मेदिनीनगर को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे : ऋषिकेश दुबे

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 ऑल इंडिया लाईफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन पलामू के अध्यक्ष सह लायंस मेम्बर ऋषिकेश दुबे ने गुरबीर सिंह को सर्वसहमति से लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर का अध्यक्ष मनोनीत होने पर अध्यक्ष गुरबीर सिंह सचिव प्रियंका आनंद एवं कोषाध्यक्ष रोहित जैन को बधाई देते हुए कहा कि गुरबीर सिंह जी सहज,शांत, सौम्य और सेवा के लिए समर्पित व्यक्ति हैं उनके सहयोगी पदाधिकारी भी कर्मठ और सेवाधर्मी हैं श्री सिंह के नेतृत्व में क्लब सेवा के क्षेत्र में एक नया आयाम गढ़ेगी। लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर कम समय में सेवा के क्षेत्र में डॉ प्रवीण सिद्धार्थ के नेतृत्व अपना विशिष्ट पहचान बनाने में कामयाब रही है गुरबीर सिंह उनके सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सबसे सुयोग्य उतराधिकारी है जिस तरह डॉ प्रवीण के नेतृत्व में सैकड़ों क्लबों के बीच में मेदिनीनगर अपना अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई है निश्चित रूप से गुरबीर सिंह के नेतृत्व में उसे और ऊंचाईयां मिलेगी और यह जोन का सेवा के क्षेत्र में अग्रणी क्लब के रूप में स्थापित होगा। Editor-I...

टीएसपीसी सब जोनल कमांडर गौतम यादव गिरफ्तार, बनारस में करवा रहा था इलाज

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू: मुठभेड़ में घायल हुए सब जोनल कमांडर गौतम यादव को पलामू पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बनारस में गिरफ्तार किया है. दरअसल प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के सब जोनल कमांडर के पेट में पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान गोली लगी थी। पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि गौतम यादव, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अपना नाम बदलकर इलाज करवा रहा है. इसी सूचना के आलोक में एएसपी राकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का सत्यापन किया। जानकारी के मुताबिक, पालमू पुलिस ने गौतम यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उसे वाराणसी की कोर्ट में पेश किया जाएगा. गौतम यादव का पुलिस अभिरक्षा में ही इलाज किया जाएगा. गौतम यादव की हालत में सुधार होने के बाद पलामू सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जाएगा। मुठभेड़ के बाद रिश्तेदार के साथ भागा था वाराणसी 15 मई को पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के होटवाग में पुलिस और टीएसपीसी के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के बाद, पुलिस ने एके-47 की गोली समेत कई सामग्री को बरामद...

पोलिटेकनिक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 18 को, प्रशासनिक तैयारी पूरी

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू  *पलामू के 9 परीक्षा केन्द्रों पर 4546 परीक्षार्थी लेंगे भाग* *सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा*  *परीक्षा केन्द्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों या गजेट्स ले जाने की मनाही*  *परीक्षा को लेकर एसडीओ ने जारी की निषेधाज्ञा* *उपायुक्त के निदेश पर नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक* *-----------* पोलिटेकनिक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का आयोजन 18 मई 2025 (रविवार) को होगा। पलामू जिले में 9 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर 4,546 परीक्षार्थी भाग लेंगे। 10ः30 बजे पूर्वाह्न से एक बजे अपराह्न तक परीक्षा संचालित होगी। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी। वहीं परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थित दर्ज की जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों या गजेट्स यथा मोबाईल, कैलकुलेटर, डिजिटल डायरी, पेजर, लॉग टेबल, स्मार्ट वॉच इत्यादि का प्रयोग वर्जित रहेंगे। कोई परीक्षार्थी इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों या गजेट्स का प्रयोग नहीं करेंगे। परीक्षा केन्द्रों पर इसे ले जाने की मनाही है। परीक्...

कोरोना ब्रेकिंग: भारत में कोरोना से 2 की मौत, 53 मिले संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता, अलर्ट मोड़ पर विभाग।

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 भारत में कोरोना ने एक बार फिर से प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। कई जगह पर कोरोना के संदिग्ध मरीज सामने आ रहे हैं। इस दौरान कोरोना पीड़ितों की मौत ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से 53 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत भी हो गई है। जानकारी के मुताबिक जिन दो लोगों की कोरोना से जान गई है, उनमें मुंबई के KME अस्पताल में भर्ती मरीज़ शामिल है, हालांकि मुंबई नगर निगम द्वारा संचालित KEM अस्पताल ने स्पष्ट किया है कि अस्पताल में भर्ती दोनों संक्रमित मरीजों की मौत को मोडीबिलिटी (जिन्हें पहले से ही अन्य बीमारियां रही है) के कारण हुई है। इनका कोरोनावायरस से संबंध नहीं है,अस्पताल में लोगों को सलाह दी है कि वह ज्यादा पैनिक ना हो, वही बीएमसी की तरफ से भी बताया गया है कि किंग एडवर्ड मेमोरियल यानी KME अस्पताल में कोरोनावायरस से संक्रमित दो मरीज 14 वर्षीय एक लड़की और 54 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई है। एक मरीज को मुंह का कैंसर था जबकि दूसरा नेफ्रोटिक सिंड्...