पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू - पिछले कई महीनों से आयुष्मान भारत योजना के तहत किये गए का भुगतान न होने के कारण आज प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन, पलामू औऱ एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर ऑफ इंडिया, पलामू चैप्टर के तत्वावधान में आशी केयर हॉस्पिटल पाकी रोड़ रेड़मा में एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में आयुष्मान से संबद्ध रहे अस्पताल के संचालक मौजूद रहे और सभी मे एक स्वर में कहा कि आयुष्मान योजना जो कि सरकार की बहुत ही महत्वकांछि योजना थी और गरीब और जरूरत मंद लोगो के लिए वरदान से कम नही थी, इतने दिनों तक इलाज करने के बाद भी सरकार द्वारा अस्पतालो को समय से राशि नही मिल पा रही है, सो इस योजना के तहत इलाज बन्द करने का निर्णय लिया गया । प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन ऑफ़ पलामू के अध्य्क्ष मनीष तिवारी ने कहा कि न चाहते हुवे भी ये बडा कदम उठाने पर अस्पतालों को मजबूर किया जा रहा है। आखिर कब तक बिना पैसों के इलाज किया जाए, अस्पताल के सामने डॉक्टरों, कर्मचारियों, ओर सप्लायरों का बहुत बकाया होने के कारण सभी मे कार्य करने में असहमति जताई है। अत: ...
**आयुष्मान योजना के भुगतान में देरी पर पलामू के निजी अस्पतालों ने इलाज बंद करने का लिया फैसला, सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग**
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
पलामू - पिछले कई महीनों से आयुष्मान भारत योजना के तहत किये गए का भुगतान न होने के कारण आज प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन, पलामू औऱ एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर ऑफ इंडिया, पलामू चैप्टर के तत्वावधान में आशी केयर हॉस्पिटल पाकी रोड़ रेड़मा में एक बैठक आहूत की गई।
इस बैठक में आयुष्मान से संबद्ध रहे अस्पताल के संचालक मौजूद रहे और सभी मे एक स्वर में कहा कि आयुष्मान योजना जो कि सरकार की बहुत ही महत्वकांछि योजना थी और गरीब और जरूरत मंद लोगो के लिए वरदान से कम नही थी, इतने दिनों तक इलाज करने के बाद भी सरकार द्वारा अस्पतालो को समय से राशि नही मिल पा रही है, सो इस योजना के तहत इलाज बन्द करने का निर्णय लिया गया ।
प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन ऑफ़ पलामू के अध्य्क्ष मनीष तिवारी ने कहा कि न चाहते हुवे भी ये बडा कदम उठाने पर अस्पतालों को मजबूर किया जा रहा है। आखिर कब तक बिना पैसों के इलाज किया जाए, अस्पताल के सामने डॉक्टरों, कर्मचारियों, ओर सप्लायरों का बहुत बकाया होने के कारण सभी मे कार्य करने में असहमति जताई है। अत: बहुत ही सोच विचार और इंतज़ार करने के बाद ये कड़ा कदम उठाया गया है।
कल राँची में भी पूरे झारखंड के सभी अस्पतालों एक बैठक आहूत की गई, जिसमे आगे की कार्यवाई तय की जायगी | एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने इस मामले में सरकार से तुरंत हस्तछेप करने और अविलंब भुगतान करने की मांग की ताकि गरीब और जरूरतमंद लोग आसानी से इलाज करवा सके और उन्हें इलाज के लिए दर दर भटकना ना पड़े ।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment