पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 ऑल इंडिया लाईफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन पलामू के अध्यक्ष सह लायंस मेम्बर ऋषिकेश दुबे ने गुरबीर सिंह को सर्वसहमति से लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर का अध्यक्ष मनोनीत होने पर अध्यक्ष गुरबीर सिंह सचिव प्रियंका आनंद एवं कोषाध्यक्ष रोहित जैन को बधाई देते हुए कहा कि गुरबीर सिंह जी सहज,शांत, सौम्य और सेवा के लिए समर्पित व्यक्ति हैं उनके सहयोगी पदाधिकारी भी कर्मठ और सेवाधर्मी हैं श्री सिंह के नेतृत्व में क्लब सेवा के क्षेत्र में एक नया आयाम गढ़ेगी। लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर कम समय में सेवा के क्षेत्र में डॉ प्रवीण सिद्धार्थ के नेतृत्व अपना विशिष्ट पहचान बनाने में कामयाब रही है गुरबीर सिंह उनके सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सबसे सुयोग्य उतराधिकारी है जिस तरह डॉ प्रवीण के नेतृत्व में सैकड़ों क्लबों के बीच में मेदिनीनगर अपना अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई है निश्चित रूप से गुरबीर सिंह के नेतृत्व में उसे और ऊंचाईयां मिलेगी और यह जोन का सेवा के क्षेत्र में अग्रणी क्लब के रूप में स्थापित होगा। Editor-I...
कोरोना ब्रेकिंग: भारत में कोरोना से 2 की मौत, 53 मिले संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता, अलर्ट मोड़ पर विभाग।
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793भारत में कोरोना ने एक बार फिर से प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। कई जगह पर कोरोना के संदिग्ध मरीज सामने आ रहे हैं। इस दौरान कोरोना पीड़ितों की मौत ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से 53 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत भी हो गई है। जानकारी के मुताबिक जिन दो लोगों की कोरोना से जान गई है, उनमें मुंबई के KME अस्पताल में भर्ती मरीज़ शामिल है, हालांकि मुंबई नगर निगम द्वारा संचालित KEM अस्पताल ने स्पष्ट किया है कि अस्पताल में भर्ती दोनों संक्रमित मरीजों की मौत को मोडीबिलिटी (जिन्हें पहले से ही अन्य बीमारियां रही है) के कारण हुई है।
इनका कोरोनावायरस से संबंध नहीं है,अस्पताल में लोगों को सलाह दी है कि वह ज्यादा पैनिक ना हो, वही बीएमसी की तरफ से भी बताया गया है कि किंग एडवर्ड मेमोरियल यानी KME अस्पताल में कोरोनावायरस से संक्रमित दो मरीज 14 वर्षीय एक लड़की और 54 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई है। एक मरीज को मुंह का कैंसर था जबकि दूसरा नेफ्रोटिक सिंड्रोम से पीड़ित था।भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय सिंगापुर और हांगकांग में कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी पर नजर रखे हुए हैं, जबकि देश में वर्तमान में कोरोनावायरस की स्थिति नियंत्रण में है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबीटकर ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, हालांकि राज्य सरकार ने स्वीकार किया है कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है।सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment