पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 ऑल इंडिया लाईफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन पलामू के अध्यक्ष सह लायंस मेम्बर ऋषिकेश दुबे ने गुरबीर सिंह को सर्वसहमति से लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर का अध्यक्ष मनोनीत होने पर अध्यक्ष गुरबीर सिंह सचिव प्रियंका आनंद एवं कोषाध्यक्ष रोहित जैन को बधाई देते हुए कहा कि गुरबीर सिंह जी सहज,शांत, सौम्य और सेवा के लिए समर्पित व्यक्ति हैं उनके सहयोगी पदाधिकारी भी कर्मठ और सेवाधर्मी हैं श्री सिंह के नेतृत्व में क्लब सेवा के क्षेत्र में एक नया आयाम गढ़ेगी। लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर कम समय में सेवा के क्षेत्र में डॉ प्रवीण सिद्धार्थ के नेतृत्व अपना विशिष्ट पहचान बनाने में कामयाब रही है गुरबीर सिंह उनके सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सबसे सुयोग्य उतराधिकारी है जिस तरह डॉ प्रवीण के नेतृत्व में सैकड़ों क्लबों के बीच में मेदिनीनगर अपना अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई है निश्चित रूप से गुरबीर सिंह के नेतृत्व में उसे और ऊंचाईयां मिलेगी और यह जोन का सेवा के क्षेत्र में अग्रणी क्लब के रूप में स्थापित होगा। Editor-I...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
पलामू: मुठभेड़ में घायल हुए सब जोनल कमांडर गौतम यादव को पलामू पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बनारस में गिरफ्तार किया है. दरअसल प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के सब जोनल कमांडर के पेट में पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान गोली लगी थी।
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि गौतम यादव, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अपना नाम बदलकर इलाज करवा रहा है. इसी सूचना के आलोक में एएसपी राकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का सत्यापन किया।
जानकारी के मुताबिक, पालमू पुलिस ने गौतम यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उसे वाराणसी की कोर्ट में पेश किया जाएगा. गौतम यादव का पुलिस अभिरक्षा में ही इलाज किया जाएगा. गौतम यादव की हालत में सुधार होने के बाद पलामू सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जाएगा।
मुठभेड़ के बाद रिश्तेदार के साथ भागा था वाराणसी
15 मई को पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के होटवाग में पुलिस और टीएसपीसी के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के बाद, पुलिस ने एके-47 की गोली समेत कई सामग्री को बरामद किया था. इसी दौरान गौतम यादव को पेट में गोली लगी थी. गौतम यादव अपने करीबी रिश्तेदार के साथ उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इलाज कराने के लिए भाग गया था. जानकारी के मुताबिक गौतम यादव, वाराणसी में मिथिलेश यादव के नाम से अस्पताल में भर्ती था और इलाज करवा रहा था।
'सूचना मिलने के बाद पलामू पुलिस वाराणसी गई और गौतम को गिरफ्तार किया गया है. गौतम यादव नाम बदलकर इलाज करवा रहा था. मुठभेड़ से जुड़ी पुलिस को कई बातों की जानकारी मिली है, जिसके बाद आगे का अभियान चलाया जा रहा': रीष्मा रमेशन, एसपी
मुठभेड़ में गौतम यादव के पेट में गोली लगी थी. गिरफ्तारी के बाद गौतम को वाराणसी की कोर्ट में पेश किया जाएगा. गौतम यादव को मदद करने वाले लोगों को भी पुलिस चिन्हित कर रही है. वह करीबी रिश्तेदार के साथ वाराणसी गया था': राकेश सिंह, एएसपी अभियान
टॉप कमांडर शशिकांत ने किया था इलाज का बंदोबस्त
दरअसल 15 मई को हुए मुठभेड़ में गौतम यादव को गोली लगी थी. टीएसपीसी का दस्ता 10 लाख के इनामी शशिकांत गंझू के नेतृत्व में ही रुका था. गोली लगने के बाद, शशिकांत गंझू ने ही सभी तरह का इंतजाम किया था और गौतम के करीबी रिश्तेदार को बुलाया था. बाद में एक प्राइवेट गाड़ी से गौतम को वाराणसी भेजा गया था. गौतम यादव पर पलामू और चतरा में एक दर्जन से भी अधिक नक्सल घटनाओं में शामिल रहने का आरोप है।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment