Skip to main content

चुरादोहरा आंगनबाड़ी केंद्र कभी-कभार ही होती है संचालित,,नन्हें मुन्हे बच्चे लाभ से वंचित।

पलामू समाचार केंद्र पाटन प्रतिनिधि रामाशीष कुमार चुरादोहरा आंगनबाड़ी केंद्र कभी-कभार ही होती है संचालित,,नन्हें मुन्हे बच्चे लाभ से वंचित। जिम्मेवार अधिकारी नहीं ले रहे शुद्ध,कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति दयनीय बनी हुई हैं। जो अपने उद्देश्य से भटकता हुआ नजर आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र कब खुलता है। और कब बंद होता है। इसका पता ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी नहीं चल पाता है। यह कहना गलत नहीं है।केंद्रों का संचालन कागजों पर ही किया जा रहा है। पत्रकारों की टीम ने शनिवार को पाटन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महूलिया पंचायत के चुरादोहर में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र की पड़ताल की जिसमें कई खामियां देखने को मिली।पत्रकारों की टीम ने 11:30 बजे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 252 चुरादोहर पहुंची। जहां ना तो आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे थे। और ना ही सहायिका सेविका उपस्थित थी।आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति देख कहीं से भी यह नहीं लग रहा था। कि आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होता है। आंगनबाड़ी केंद्र में ताला लटकी ...

नक्सल विरोधी अभियान में भाकपा (माओवादी) का एरिया कमांडर मारा गया, हथियार सहित भारी मात्रा में सामग्री बरामद

पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
*पलामू* 

झारखंड के माननीय महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार उग्रवाद निरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 26.05.2025 को समय 10:00 बजे पुलिस अधीक्षक, पलामू को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि भाकपा (माओवादी) के शीर्ष उग्रवादी नेता निम्नलिखित हैं:

1. रिजनल कमांडर नितेश यादव उर्फ ईरफान उर्फ नंदू उर्फ किरानी, पिता- बोधा यादव, सा०- तरवाडीह, थाना- डुमरिया (मैग्रा), जिला- गया (बिहार) – ₹15 लाख इनामी
2. जोनल कमांडर संजय यादव उर्फ गोदराम जी उर्फ बुधराम जी, पिता- सरयू यादव, सा०- देवगन, थाना- छतरपुर, जिला- पलामू – ₹10 लाख इनामी
3. एरिया कमांडर इम्तियाज अंसारी उर्फ ठेगन मियां, पिता- स्व. पिर मोहम्मद मियां, सा०- भौरही, थाना- मोहम्मदगंज, जिला- पलामू
4. एरिया कमांडर तुलसी भुईया, पिता- स्व. रघुनंदन भुईया, सा०- भौरही, थाना- मोहम्मदगंज, जिला- पलामू
ये सभी अपने दस्ते के साथ हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नैया, केमो एवं प्रतापुर के जंगलों / पहाड़ियों में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
*अभियान गठन एवं संचालन:* 
सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, पलामू के निर्देश पर एक विशेष अभियान दल का गठन किया गया। नेतृत्व में रहे:
* श्री राकेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), पलामू
* श्री मो० याकुब, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, हुसैनाबाद

साथ में रहे:
* थाना प्रभारी नावाबाजार – पु.अ.नि. संजय कुमार यादव
* थाना प्रभारी मोहम्मदगंज – पु.अ.नि. मुकेश कुमार सिंह
* थाना प्रभारी पाण्डू – पु.अ.नि. कुमार सौरभ
* थाना प्रभारी हैदरनगर – पु.अ.नि. अफजल अंसारी
* पु.अ.नि. अंचित कुमार, पुलिस केन्द्र पलामू
* स.अ.नि. रेवाशंकर राणा, महुदंड पिकेट
* झारखंड जगुआर की एसाल्ट-39 ग्रुप
* सीआरपीएफ 172 बटालियन का एक प्लाटून
* जैप-8 "एच" कंपनी
* जिला सैट एवं जिला बल
 *मुठभेड़ की जानकारी:* 
दिनांक 26.05.2025 को संध्या करीब 05:30 बजे सुरक्षाबलों ने नैया, केमो एवं प्रतापुर के जंगल में पहुंचकर जब आगे बढ़ना शुरू किया, तभी नक्सलियों ने पुलिस बल को देखते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद सर्च ऑपरेशन में एरिया कमांडर तुलसी भुईया का शव बरामद हुआ।

 *बरामदगी का विवरण:* 
1. एक एसएलआर राइफल, भरी मैगजीन सहित
2. एक अतिरिक्त भरी मैगजीन एवं गोली (पैजामे से)
3. एक पिट्टू बैग, जिसमें –
* तीन सर्फ एक्सेल साबुन
* एक नहाने का साबुन
* एक चार्जर
* तीन जलान सत्तु के खाली पैकेट
* एक ईनो और एक इलेक्ट्रोल का खाली पाउच
* एक स्मार्टफोन
* एक काला कीपैड मोबाइल (बिना सिम)
4. एक डायरी
5. एक विन्डोलिया
6. ठेगन मियां का आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड
 *मृत नक्सली की पहचान:* 
1. नाम: तुलसी भुईया, पद: एरिया कमांडर, भा.क.पा. (माओवादी), पिता: स्व. रघुनंदन भुईया, पता: भौरही, थाना मोहम्मदगंज, जिला पलामू

 *आपराधिक इतिहास:* 

1. हुसैनाबाद थाना कांड सं. 28/25, दिनांक- 01.02.2025 – IPC 109, Arms Act 25(1-B)(A)/26/35, Explosives Act 4/5, CLA Act 17
2. हरिहरगंज थाना कांड सं. 28/25, दिनांक- 11.03.2025 – IPC 308(3)/308(4)/324(5)/326(F)/3(5), CLA Act 17

पलामू पुलिस आम जनता को यह विश्वास दिलाती है कि राज्य को नक्सलवाद से मुक्त कराने हेतु ऐसे अभियान सतत रूप से जारी रहेंगे। कोई भी असामाजिक या विध्वंसकारी तत्व कानून की पकड़ से बाहर नहीं रहेगा।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI

Comments

पलामू समाचार केंद्र

गढ़वा : हरिहरपुर ओपी भवन बनाने को लेकर आज पुन: सोमवार को गढवा उपायुक्त एवं पुलिस कप्तान तथा कांडी प्रखंड के बीडीओ सह अंचल पदाधिकारी ने स्थल का निरीक्षण किया ।

पलामू समाचार केंद्र  दीपक तिवारी +917979886793 गढ़वा जिला के अंतर्गत काण्डी प्रखंड पंचायत मझिगांवा गांव स्थित आजाद नगर टोला के समीप बजरंगबली मंदिर के पास हरिहरपुर ओपी का भवन बनाने को लेकर आज पुनः सोमवार को गढवा उपायुक्त एवं पुलिस कप्तान तथा कांडी प्रखंड के बीडीओ सह अंचल पदाधिकारी ने स्थल का निरीक्षण किया .बताते चले कि इससे पूर्व बुधवार को मापी कराया गया था इसके बाद हरिहरपुर के ग्रामीणों के द्वारा आज स्थानों को देखा गया . जिसमें एक जगह जो हरिहरपुर ओपी के समीप है वह पहले से विवादित है इस पर सहमति नहीं बन सका .इस संदर्भ मे उपायुक्त ने कहा ओपी का भवन बनाने के लिए विवादित जमीन नहीं चाहिए अगर सही जमीन कोई भूमि दाता देंगे तो उचित होगा .इसके लिए तीन दिनों का समय दिया गया है . इसके अलावे मझिगांवा स्थित जो जमीन है उस फिर से मापी कराने का आदेश दिया .कांडी प्रखंड के अंचल अधिकारी जोहान टुडु को . मझिगांवा गांव के स्थानीय ग्रामीण राजन चौबे, सोनु चौबे, शिवभजन यादव, शंभु राम, चंद्रिका राम,नंदु राम, प्रवेश राम, धर्मेन्द्र यादव, तुषार मिश्र, प्रदीप चौधरी आदि ने बताया कि इससे उपयुक्त और कोई जगह नहीं ह...

मेदिनीनगर सदर एसडीएम बनी सुलोचना मीणा (IAS )

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू: मेदिनीनगर सदर SDM बनी राजस्थान की मीणा सुलोचना   पापा से किया था अफसर  बनने का वादा, 22 साल में IAS बनीं सुलोचना मीणा   राजस्थान की रहने वाली सुलोचना मीणा ने साल 2021 की यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में सफलता हासिल की है. अपने पहले ही प्रयास में सफल होकर सुलोचना हर किसी के लिए प्रेरणा बन गई हैं. उन्होंने अपने पापा से वादा किया था कि वह उनकी अफसर बिटिया बनकर दिखाएंगी. उसी वादे को पूरा करने के लिए सुलोचना मीणा मात्र 22 साल की उम्र में आईएएस ऑफिसर  बन गईं.

चुरादोहरा आंगनबाड़ी केंद्र कभी-कभार ही होती है संचालित,,नन्हें मुन्हे बच्चे लाभ से वंचित।

पलामू समाचार केंद्र पाटन प्रतिनिधि रामाशीष कुमार चुरादोहरा आंगनबाड़ी केंद्र कभी-कभार ही होती है संचालित,,नन्हें मुन्हे बच्चे लाभ से वंचित। जिम्मेवार अधिकारी नहीं ले रहे शुद्ध,कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति दयनीय बनी हुई हैं। जो अपने उद्देश्य से भटकता हुआ नजर आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र कब खुलता है। और कब बंद होता है। इसका पता ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी नहीं चल पाता है। यह कहना गलत नहीं है।केंद्रों का संचालन कागजों पर ही किया जा रहा है। पत्रकारों की टीम ने शनिवार को पाटन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महूलिया पंचायत के चुरादोहर में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र की पड़ताल की जिसमें कई खामियां देखने को मिली।पत्रकारों की टीम ने 11:30 बजे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 252 चुरादोहर पहुंची। जहां ना तो आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे थे। और ना ही सहायिका सेविका उपस्थित थी।आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति देख कहीं से भी यह नहीं लग रहा था। कि आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होता है। आंगनबाड़ी केंद्र में ताला लटकी ...

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

पलामू समाचार केंद्र दीपक कुमार तिवारी +917979886793 पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. सोमवार शाम को 84 साल की उम्र में प्रणब मुखर्जी ने अंतिम सांस ली. वो पिछले कई दिनों से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे. बीते दिनों प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी सर्जरी भी हुई थी. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी। पूर्व राष्टृपति भारतरत्न स्वर्गीय प्रणव मुखर्जी जी का जन्म पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के गाँव में एक ब्राह्मण परिवार में कामदा किंकर मुखर्जी और राजलक्ष्मी मुखर्जी के यहाँ हुआ था! उनके पिता 1920 से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय होने के साथ पश्चिम बंगाल विधान परिषद में 1952 से 64 तक सदस्य और वीरभूम (पश्चिम बंगाल) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके थे!उनके पिता एक सम्मानित स्वतन्त्रता सेनानी थे, जिन्होंने ब्रिटिश शासन की खिलाफत के परिणामस्वरूप 10 वर्षो से अधिक जेल की सजा भी काटी थी!  प्रणव दादा का जन्म चुकी स्वतंत्रता सेनानी के घर में हुआ था, उन्हे भारतीय राजनीति मे गहरी रुचि रही! वे ...

डालटनगंज रेलवे स्टेशन से चोपन के बीच लंबी दूरी के विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों अहमदाबाद एक्सप्रेस, टाटा-जम्मू तवी, शक्तिपूँज, पलामू एक्सप्रेस गाड़ीयों में अतिविशेष टिकट चेकिंग चलाया गया

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू - डालटनगंज रेलवे स्टेशन से चोपन के बीच लंबी दूरी के विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों अहमदाबाद एक्सप्रेस, टाटा-जम्मू तवी, शक्तिपूँज, पलामू एक्सप्रेस गाड़ीयों में अतिविशेष टिकट चेकिंग चलाया गया। सीआईटी बीएम पांडेय के नेतृत्व में चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान में 291 बेटिकट यात्रियों को अनाधिकृत रूप से यात्रा करने के जुर्म में पकड़ा गया। पकड़े गए यात्रियों से राजस्व 1 लाख 77 हजार 740 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया। सीआईटी बीएम पांडेय ने बताया कि विशेष चेकिंग अभियान के सभी ऊर्जावान साथियों के अथक प्रयास से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। लोग जागरूक भी हो रहे है। ज्यादातर यात्री टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं यह बहुत अच्छी बात है। आलाधिकारियों के दिशा निर्देश पर मध्यरात्रि लंबी दूरी के विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में गहनता से जांच की गई। जिसमें इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी। विशेष चेकिंग अभियान में टीटीई कुमार अजय, भरतलाल, दिलीप कुमार, रविन्द्र कुमार दुबे, शशिकांत, बैकुंठ यादव, के अलावे आरपीएफ के कई जवान शामिल थे। ...

बिजली के तार की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पांकी प्रखंड अंतर्गत उकसू गांव निवासी अनुज सिंह की करेंट लगने से मृत्यु हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्व. नागेश्वर सिंह के 34 वर्षीय पुत्र अपने खेत में घास काट रहे थे. इस दौरान पटवन के लिए लगे तार के चपेट में आ गए,जिस कारण के मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर पांकी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में पांकी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि घास काटने के दौरान बिजली की तार के चपेट में आने से अनुज की मौत हो गई.घटना के संबंध में जानकारी मिलने पर पुलिस को मौके पर भेजा गया.जहां शव को बरामद कर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI

60 फीसदी सिलेबस पर होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा, नहीं हटेंगे ये चैप्टर

पलामू समाचार केंद्र दीपक कुमार तिवारी +917979886793  वर्ष 2021 में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 60 फीसदी सिलेबस पर ली जायेगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने सिलेबस कटौती के प्रस्ताव को अपनी सहमति दे दी है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव ने सिलेबस कटौती पर जैक से मंतव्य लेने को कहा था. सचिव के निर्देशानुसार जेसीइआरटी ने सिलेबस कटौती को लेकर बनाये गये प्रस्ताव पर जैक का मंतव्य मांगा था. जैक ने अपना मंतव्य जेसीइआरटी को भेज दिया है। जैक ने सिलेबस में कटौती को अपनी सहमति दी है व इसके अनुरूप आगे की प्रक्रिया पूरी करने की बात कही है. सिलेबस कटौती को लेकर जेसीइआरटी के निदेशक की अध्यक्षता में बनी 13 सदस्यीय कमेटी ने कक्षा 9 से 12वीं तक के सिलेबस में कटौती का ड्राफ्ट तैयार किया है. इसमें जनजातीय क्षेत्रीय भाषाओं के पाठ्यक्रम में कटौती का प्रस्ताव नहीं है. जेसीइआरटी को भेजे गये पत्र में जैक ने कहा है कि जिन विषयों के सिलेबस में कटौती नहीं की गयी है, उन विषयों में 40 फीसदी की कटौती जैक के स्तर से की जा सकती है। विभाग की सहमति के बाद जारी होगा सिलेबस जैक के मंतव्य के बाद जेस...

गैंगवार की संभावना में प्रदीप तिवारी ने दिया बड़ा बयान ।

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 बीते दिनों टंटन उपाध्याय की लाश रेलवे ट्रैक पर मिलने के बाद पलामू पुलिस जब पड़ताल में निकले तब अलग-अलग चीज देखने को मिल रही है  एक तरफ पुलिस अनुसंधान कर रही है तो दूसरी तरफ अलग-अलग गैंग वाले अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं  वही तथाकथित सुजीत सिन्हा के गूर्गा के रूप में दीपक सिंह नामक व्यक्ति जो खुद को सुजीत सिन्हा का गैंग का सदस्य बता रहा था उसने धमकी के रूप में प्रदीप तिवारी उर्फ महाकाल को धमकी देते हुए हत्या का मुख्य आरोपी बताया वहीं दूसरी तरफ पलामू पुलिस के द्वारा एक नाबालिग को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उसने अपराधी प्रदीप तिवारी की हत्या की सुपारी ली थी. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया. इन सभी चीजों को देखते हुए प्रदीप तिवारी उर्फ महाकाल ने अपना पक्ष फेसबुक  के माध्यम से रखा जय महाकाल ,,,, सभी लोग पढ़े,, मैं प्रदीप तिवारी महाकाल आदरणीय एसपी श्री चंदन सिन्हा सर जी से ये अनुरोध पूर्वक कहना चाहता हूं कि अभी हाल में हुए टनटन उपाध्याय के मर्डर केस में मे...

वीर शहीद सूरज दुबे क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि आलोक चौरसिया जी ने सिक्के को उछाल कर फाइनल मैच को प्रारंभ करवाया

पलामू समाचार केंद्र  दीपक तिवारी  मेदिनीनगर प्रतिनिधि +917979886793 चैनपुर प्रखंड के अंतर्गत ग्राम-पंचायत पूर्बडीहा मे वीर सहीद जवान  सूरज दुबे जी के याद में कराए जा रहे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच में  मुख्य अतिथि माननीय बिधायक आलोक चौरसिया जी  के द्वारा  सिक्के को उछाल कर मैच को प्रारंभ किया गया। विज्ञापन

प्रतिबंधित पान मसाला गुटखा और सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान पर कार्रवाई

पलामू समाचार केंद्र  दीपक तिवारी दो दिनों में काटे गए 186 चालान ₹35900 का वसूला गया आर्थिक दंड शहरी क्षेत्र के लिए बनाए गए 13 छापेमारी दल शहर के 55 स्कूलों में चिन्हित किया गया येलो लाइन ========================= उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची श्री छवि रंजन के निर्देशानुसार जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंधित ही 11 प्रकार के पान मसाला/गुटखा एवं सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने एवं खुला सिगरेट बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। दिनांक 1 और 2 दिसंबर 2020 को की गई कार्रवाई में शहरी क्षेत्र से 186 दुकानदारों/उल्लंघनकर्ताओं का चालान काटा गया और ₹37900 आर्थिक दंड के तौर पर वसूला गया। उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन द्वारा रांची शहर के अवस्थित सभी स्कूलों में येलो लाइन डीमार्केशन को लेकर दिए गए निर्देश के आलोक में आज दिनांक 2 दिसंबर 2020 को करीब 55 स्कूलों के पास येलो लाइन चिन्हित किया गया। साथ ही प्रतिबंधित पान मसाले के हानिकारक प्रभाव एवं इसके द्वारा होने वाले आर्थिक नुकसान के बारे में जिला प्रशासन के तहत स्टेट फूड लैबोरेट्री नामकुम के फूड सेफ्टी व्हील के जरिए जागरूकता ...