पलामू समाचार केंद्र पाटन प्रतिनिधि रामाशीष कुमार चुरादोहरा आंगनबाड़ी केंद्र कभी-कभार ही होती है संचालित,,नन्हें मुन्हे बच्चे लाभ से वंचित। जिम्मेवार अधिकारी नहीं ले रहे शुद्ध,कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति दयनीय बनी हुई हैं। जो अपने उद्देश्य से भटकता हुआ नजर आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र कब खुलता है। और कब बंद होता है। इसका पता ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी नहीं चल पाता है। यह कहना गलत नहीं है।केंद्रों का संचालन कागजों पर ही किया जा रहा है। पत्रकारों की टीम ने शनिवार को पाटन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महूलिया पंचायत के चुरादोहर में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र की पड़ताल की जिसमें कई खामियां देखने को मिली।पत्रकारों की टीम ने 11:30 बजे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 252 चुरादोहर पहुंची। जहां ना तो आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे थे। और ना ही सहायिका सेविका उपस्थित थी।आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति देख कहीं से भी यह नहीं लग रहा था। कि आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होता है। आंगनबाड़ी केंद्र में ताला लटकी ...
नक्सल विरोधी अभियान में भाकपा (माओवादी) का एरिया कमांडर मारा गया, हथियार सहित भारी मात्रा में सामग्री बरामद
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
झारखंड के माननीय महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार उग्रवाद निरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 26.05.2025 को समय 10:00 बजे पुलिस अधीक्षक, पलामू को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि भाकपा (माओवादी) के शीर्ष उग्रवादी नेता निम्नलिखित हैं:
1. रिजनल कमांडर नितेश यादव उर्फ ईरफान उर्फ नंदू उर्फ किरानी, पिता- बोधा यादव, सा०- तरवाडीह, थाना- डुमरिया (मैग्रा), जिला- गया (बिहार) – ₹15 लाख इनामी
2. जोनल कमांडर संजय यादव उर्फ गोदराम जी उर्फ बुधराम जी, पिता- सरयू यादव, सा०- देवगन, थाना- छतरपुर, जिला- पलामू – ₹10 लाख इनामी
3. एरिया कमांडर इम्तियाज अंसारी उर्फ ठेगन मियां, पिता- स्व. पिर मोहम्मद मियां, सा०- भौरही, थाना- मोहम्मदगंज, जिला- पलामू
4. एरिया कमांडर तुलसी भुईया, पिता- स्व. रघुनंदन भुईया, सा०- भौरही, थाना- मोहम्मदगंज, जिला- पलामू
ये सभी अपने दस्ते के साथ हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नैया, केमो एवं प्रतापुर के जंगलों / पहाड़ियों में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
*अभियान गठन एवं संचालन:*
सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, पलामू के निर्देश पर एक विशेष अभियान दल का गठन किया गया। नेतृत्व में रहे:
* श्री राकेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), पलामू
* श्री मो० याकुब, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, हुसैनाबाद
साथ में रहे:
* थाना प्रभारी नावाबाजार – पु.अ.नि. संजय कुमार यादव
* थाना प्रभारी मोहम्मदगंज – पु.अ.नि. मुकेश कुमार सिंह
* थाना प्रभारी पाण्डू – पु.अ.नि. कुमार सौरभ
* थाना प्रभारी हैदरनगर – पु.अ.नि. अफजल अंसारी
* पु.अ.नि. अंचित कुमार, पुलिस केन्द्र पलामू
* स.अ.नि. रेवाशंकर राणा, महुदंड पिकेट
* झारखंड जगुआर की एसाल्ट-39 ग्रुप
* सीआरपीएफ 172 बटालियन का एक प्लाटून
* जैप-8 "एच" कंपनी
* जिला सैट एवं जिला बल
*मुठभेड़ की जानकारी:*
दिनांक 26.05.2025 को संध्या करीब 05:30 बजे सुरक्षाबलों ने नैया, केमो एवं प्रतापुर के जंगल में पहुंचकर जब आगे बढ़ना शुरू किया, तभी नक्सलियों ने पुलिस बल को देखते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद सर्च ऑपरेशन में एरिया कमांडर तुलसी भुईया का शव बरामद हुआ।
*बरामदगी का विवरण:*
1. एक एसएलआर राइफल, भरी मैगजीन सहित
2. एक अतिरिक्त भरी मैगजीन एवं गोली (पैजामे से)
3. एक पिट्टू बैग, जिसमें –
* तीन सर्फ एक्सेल साबुन
* एक नहाने का साबुन
* एक चार्जर
* तीन जलान सत्तु के खाली पैकेट
* एक ईनो और एक इलेक्ट्रोल का खाली पाउच
* एक स्मार्टफोन
* एक काला कीपैड मोबाइल (बिना सिम)
4. एक डायरी
5. एक विन्डोलिया
6. ठेगन मियां का आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड
*मृत नक्सली की पहचान:*
1. नाम: तुलसी भुईया, पद: एरिया कमांडर, भा.क.पा. (माओवादी), पिता: स्व. रघुनंदन भुईया, पता: भौरही, थाना मोहम्मदगंज, जिला पलामू
*आपराधिक इतिहास:*
1. हुसैनाबाद थाना कांड सं. 28/25, दिनांक- 01.02.2025 – IPC 109, Arms Act 25(1-B)(A)/26/35, Explosives Act 4/5, CLA Act 17
2. हरिहरगंज थाना कांड सं. 28/25, दिनांक- 11.03.2025 – IPC 308(3)/308(4)/324(5)/326(F)/3(5), CLA Act 17
पलामू पुलिस आम जनता को यह विश्वास दिलाती है कि राज्य को नक्सलवाद से मुक्त कराने हेतु ऐसे अभियान सतत रूप से जारी रहेंगे। कोई भी असामाजिक या विध्वंसकारी तत्व कानून की पकड़ से बाहर नहीं रहेगा।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment