Skip to main content

सदर थाना पुलिस ने जोरकट में चलाया वाहन चेकिंग अभियान, शराब पीकर वाहन चलाने पर होगी कार्रवाई : तिलेश्वर रजक

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू: मेदिनीनगर मुहर्रम पर्व को लेकर जिला के एसपी रीष्मा रमेसन के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस ने जोरकट में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। मौके पर सदर थाना के एएसआई तिलेश्वर रजक ने दो पहिया व चार पहिया वाहनों का सघनता से जांच किया। उन्होंने वाहनों के कागजात, सीट बेल्ट, बाइक चालकों का हेलमेट चेक किया। उन्होंने कई बाइक चालकों को अगले बार से हेलमेट पहनकर सफर करने की चेतावनी दी। उन्होंने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बाइक नहीं चलाने की अपील की। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि वे अपने बच्चे को बाइक नहीं चलानें दें। दुर्घटना होने पर इसका परिणाम अभिभावक ही भुतते हैं। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कानूनी कार्रवाई व फाईन राशि वसूली जायेगी। उन्होंने कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटना को लेकर पलामू पुलिस गंभीर है। उन्होंने चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने को कहा। उन्होंने चालकों के वाहन के नंबर की भी जांच किया। उन्होंने कहा कि यातायात ...

SEX-RACKET-BUSTED : पुलिस ने किया सेक्स बाजार का भंडाफोड़… स्पा सेंटर से 9 महिलाएं और 7 पुरुष गिरफ्तार

पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793मेरठ : मंगलपांडेनगर में द-सीजर्स फैमिली यूनिसेक्स सैलून/स्पा सेंटर पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। टीम ने वहां से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं। दो संचालिका समेत 16 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इनमें नौ महिलाएं हैं। आरोपियों से पूछताछ हो रही है। एक बैंककर्मी ने चार दिन पहले इस बारे में एसएसपी से शिकायत की थी। बताया था कि उसे हनीट्रैप में फंसाकर स्पा सेंटर पर बुलाया और यहां वीडियो बना ली। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा था और पांच लाख रुपये वसूले गए। अब और रकम मांगी जा रही थी। इस पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने जांच कराई। जांच के बाद रविवार की शाम एएचटीयू टीम ने मेडिकल और नौचंदी पुलिस को साथ लेकर दबिश दी। इसमें दो संचालिका एल ब्लॉक निवासी आयशा खान और सरधना निवासी अहाना खान समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें नौ महिलाएं और सात पुरुष हैं।Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI

Comments

पलामू समाचार केंद्र

TPC के जोनल कमांडर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस।

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 हजारीबाग: जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना केरेडारी-बुंडू रोड पर गेरुआ नदी के समीप हुई है। युवक को सीने में गोली मारी गयी है। मृतक युवक की पहचान टीपीसी उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर अनीश अंसारी के रूप में हुई है। संगठन में हुए आपसी विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है।   हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस। जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बुधवार की सुबह शव को देखा। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश में जुटी है। संगठन में हुए आपसी विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

सदर थाना पुलिस ने जोरकट में चलाया वाहन चेकिंग अभियान, शराब पीकर वाहन चलाने पर होगी कार्रवाई : तिलेश्वर रजक

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू: मेदिनीनगर मुहर्रम पर्व को लेकर जिला के एसपी रीष्मा रमेसन के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस ने जोरकट में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। मौके पर सदर थाना के एएसआई तिलेश्वर रजक ने दो पहिया व चार पहिया वाहनों का सघनता से जांच किया। उन्होंने वाहनों के कागजात, सीट बेल्ट, बाइक चालकों का हेलमेट चेक किया। उन्होंने कई बाइक चालकों को अगले बार से हेलमेट पहनकर सफर करने की चेतावनी दी। उन्होंने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बाइक नहीं चलाने की अपील की। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि वे अपने बच्चे को बाइक नहीं चलानें दें। दुर्घटना होने पर इसका परिणाम अभिभावक ही भुतते हैं। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कानूनी कार्रवाई व फाईन राशि वसूली जायेगी। उन्होंने कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटना को लेकर पलामू पुलिस गंभीर है। उन्होंने चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने को कहा। उन्होंने चालकों के वाहन के नंबर की भी जांच किया। उन्होंने कहा कि यातायात ...

सिंगरा मोड़ पर भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत – स्कॉर्पियो सवार सभी नाबालिग

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 सदर थाना क्षेत्र, 2 जुलाई/पलामू समाचार केंद्र सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा मोड़ (दरहा बाबा के पास) पर आज शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की सूचना है। हादसे में एक मृतक की पहचान सोनू चंद्रवंशी के रूप में हुई है, जो हमीदगंज स्थित बीएन कॉलेज का निवासी था। हादसे में एक अन्य बाइक सवार की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो में सवार सभी युवक नाबालिग थे। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI

मुहर्रम शान ए हुसैन कमिटी ने राज्यस्तरीय सदस्य देवेश तिवारी को चियांकी मिशन मोड़ के पास किया स्वागतझारखंड के विकास को गति मिलेगी : परवेज अख्तर

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू: मेदिनीनगर सदर प्रखंड के चियांकी भीमगाड़ा मुहर्रम शान ए हुसैन कमिटी द्वारा राज्यस्तरीय सदस्य देवेश तिवारी को चियांकी मिशन मोड़ के पास स्वागत किया। ,ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा श्री तिवारी को दिशा समिति के राज्य स्तरीय सदस्य बनाया गया है। इसे लेकर लोगों हर्ष व्याप्त है। कमिटी के सदर परवेज अख्तर के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने दिवेश तिवारी को माला व पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया।  मौके पर परवेज अख्तर ने कहा कि श्री तिवारी के सदस्य बनने से जिले के साथ-साथ राज्य के विकास कार्यों को गति मिलेगी। इनके जनता को काफी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा का पैगाम लेकर कोई भी पर्व आता है। इधर श्री तिवारी ने अपने स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि जनता के समस्या का समाधान हर हाल में किया जायेगा। श्री तिवारी को स्वागत करनेवालों में हसबुदीन अंसारी, सद्दाम हुसैन, लाल मोहम्मद अंसारी, आलम अंसारी, इश्तेयाक अहमद, यासीन अंसारी, हिमांशु कुमार, लखन कुमार समेत काफी संख्या में कमिटी क...

विकास कार्य के संवेदक एवं व्यवसाय लोगो के साथ सुरक्षा कों लेकर कि गई बैठक

पलामू समाचार केंद्र पाटन प्रतिनिधि रामाशीष कुमार मो- 6202682271 *विकास कार्य के संवेदक एवं व्यवसाय लोगो के साथ सुरक्षा कों लेकर कि गई बैठक* *विकास कार्यस्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की दिया गया निर्देश*   *पाटन (पलामू):* पाटन के नावाजयपुर थाना परिसर में रविवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मणि भूषण प्रसाद,सदर,मेदिनीनगर,पलामू के अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के विकाश कार्यों के संवेदक/प्रतिनिधि,क्रेशर माइंस संचालक,CSP संचालक, ज्वैलरी दुकानदार एवं अन्य व्यवसायियों के साथ बैठक की गई। तथा उन्हें सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी सतीश कुमार गुप्ता ने बैठक मे जानकारी देते हुए बताए कि मानिंग क्षेत्र व विकास कार्यों में घटनाओं की रोकथाम तथा दर्ज कांडों में साक्ष्य की उपलब्धता हेतु सीसीटीवी कैमरा एवं विकास कार्य स्थल वाहनों के अंदर जीपीएस डेश कैमरा लगाया जाना आवश्यक है।  जिसे संचालित विकास कार्यो सड़क निर्माण,पुल पुलिया निर्माण खनन कार्य ईट भटा इत्यादि पर सामाजिक तत्व या अपराधी एवं उग्रवादी द्वारा नेवी की मांग हेतु ...

मेदिनीनगर सदर एसडीएम बनी सुलोचना मीणा (IAS )

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू: मेदिनीनगर सदर SDM बनी राजस्थान की मीणा सुलोचना   पापा से किया था अफसर  बनने का वादा, 22 साल में IAS बनीं सुलोचना मीणा   राजस्थान की रहने वाली सुलोचना मीणा ने साल 2021 की यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में सफलता हासिल की है. अपने पहले ही प्रयास में सफल होकर सुलोचना हर किसी के लिए प्रेरणा बन गई हैं. उन्होंने अपने पापा से वादा किया था कि वह उनकी अफसर बिटिया बनकर दिखाएंगी. उसी वादे को पूरा करने के लिए सुलोचना मीणा मात्र 22 साल की उम्र में आईएएस ऑफिसर  बन गईं.

पलामू: श्री कृष्णा संस्थान के तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू- श्री कृष्णा संस्थान के तत्वावधान में आज दिनांक 24 जून 2025 दिन मंगलवार को पंडित जगनारायण त्रिपाठी बी० एड० कॉलेज , चियांकी और स्वामी प्रज्ञानंद सुपर मगध स्पेशलिटी हॉस्पिटल,जोरकट परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें श्री कृष्णा संस्थान की अध्यक्षा आदरणीया साध्वी विभानंद गिरी जी, झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री श्री के० एन० त्रिपाठी जी , श्री नन्द गोपाल त्रिपाठी जी , पंडित जगनारायण त्रिपाठी बी ० एड० कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ अनुराधा कुमारी जी, श्री नकुल त्रिपाठी जी,जावेद खान जी,दीपनारायण तिवारी जी,अनुज तिवारी जी, अजय कुमार जी, शमशेर अंसारी जी, मुख्तार अंसारी जी, सदर बीस सूत्री अध्यक्ष श्री तेजू साव जी, मोहम्मद अली अंसारी जी, आप्त सचिव श्री अंकित सोनी जी, प्रेम पासवान जी, सुभाष पांडे जी , उज्जवल दुबे जी इत्यादी मुख्य रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए!!! Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI

जनता दरबार में विभिन्न समस्याओं से रूबरू हुईं उपायुक्त

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बुधवार को जनता दरबार लगाया।इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्या लेकर काफी संख्या में लोग पहुंचे। उपायुक्त ने उनकी समस्याएं सुनीं और प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिया।कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट भी निष्पादन किया गया।वहीं कुछ आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को अग्रसारिह करते हुए प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित कर लोगों को लाभान्वित करने की बात कही।  *जनता दरबार में प्राप्त होने वाले कुछ प्रमुख आवेदन*  जनता दरबार में पड़वा के ग्राम मुरमा से आये सागर ठाकुर ने पड़वा अंचल के कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा जमीन का रसीद ऑनलाइन किये जाने के एवज में दस हज़ार रुपये मांगने को लेकर शिकायत किया।इसी तरह विश्रामपुर के ग्राम टोना से आये मीणा देवी ने बताया कि उनके पुत्र आयुष कुमार को किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारी है।उन्होंने आगे उपायुक्त को बताया कि उनक...

पलामू में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की बहाली स्थगित

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामूः जिला में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के बहाली के विज्ञापन को स्थगित कर दिया गया है. सरकार के स्तर से यह फैसला लिया गया है. बता दें कि पलामू में कुछ दिनों पहले 585 फोर्थ ग्रेड के पद पर बहाली के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. इस जारी विज्ञापन को रद्द कर दि या गया है। झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की तरफ से बहाली को स्थगित करने के मामले की पुष्टि की गई है. 13 जून को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार समाहरणालय में 132, जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय 273, स्वास्थ्य विभाग में 151, जिला सहकारिता कार्यालय में तीन और वन प्रमंडल कार्यालय में 26 पदों पर बहाली होनी थी. विज्ञापन जारी होने के साथ ही विवाद शुरू हुआ था। पूरे मामले में शुक्रवार को कुछ अभ्यर्थियों ने कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम हेमंत सोरेन को भी ज्ञापन दिया था और वित्त मंत्री को भी पूरे मामले की जानकारी दी थी. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी यह कहा था कि पूरा मामला उनके संज्ञान में है. पलामू में विज्ञापन जारी होने के साथ ही विवाद...

स्वास्थ्य क्रांति के मिशन पर निकला 'द वे ऑफ वेलनेस (WOW) क्लब, का हुआ मेदिनीनगर में भव्य उद्घाटन।

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 मेदिनीनगर के नावाटोली, नामधारी रोड में उपस्थित ‘द वे ऑफ वेलनेस (WOW) क्लब का आज शानदार उद्घाटन हुआ। यह क्लब ना केवल शहर के लोगों को फिटनेस और पोषण की दिशा में जागरूक करेगा, बल्कि सेहतमंद जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित भी करेगा | उद्घाटन समारोह में रांची से आए सीनियर मेंबर राजन सर और शम्पा मैम, राकेश सर और पूनम मैम,  उमेश सर और अंजली मैम, श्री सोनू नामधारी और श्रीमती सपना कौर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर क्लब का उद्घाटन किया।शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी और समाजसेवी श्री सोनू सिंह नामधारी ने सभी सीनियर मेंबरों को बुके देकर उनका स्वागत किया। मौके पर राजन सर ने कहा, 'डाल्टनगंज जैसे छोटे शहर में ऐसे क्लब का खुलना बहुत बड़ी बात है। आज हर दस में से छह व्यक्ति मोटापे से जूझ रहे हैं। ऐसे क्लब खुलने से उन्हें काफी राहत मिलेगी'| राकेश सर ने कहा, 'जानकारी सबके पास है, लेकिन सही माहौल की कमी के कारण लोग उसे अपनाते नहीं हैं। यह क्लब एक ऐसा वातावरण प्रदान करेगा जहाँ लोग प्रेरित होकर स्वास...