Skip to main content

डॉक्टर ने इलाज कराने पहुंची नाबालिग से की छेड़खानी, गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा,हिरासत में आरोपी

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 रामगढ़ जिले से शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है। इलाज कराने गई नाबालिग के साथ डॉक्टर ने दुष्कर्म करने की कोशिश की। घटना की जानकारी आग की तरह फैली और गुस्साए लोगों ने डॉक्टर को पीट दिया। क्या है मामला डॉक्टर जो लोगों की जान बचाते हैं, परंतु जब डॉक्टर ही हैवान बन जाए तो इलाज कराने मरीज कहां जाएं। दरअसल, एक डॉक्टर ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. घटना पतरातू ब्लॉक मोड़ स्थित शिर्डी विनायक डेंटल क्लीनिक में हुई है, जहां डेंटल क्लीनिक के डॉक्टर चंचल सरकार पर नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने का आरोप लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की दांत का इलाज कराने के लिए डेंटल क्लीनिक गई हुई थी, जहां डॉक्टर द्वारा लड़की के साथ जोर जबरदस्ती किया गया. इसी को लेकर पीड़िता ने छेड़खानी करने का आरोप डॉक्टर पर लगाया है.घटना की जानकारी मिलने पर गुस्साए लोगों ने डॉक्टर चंचल सरकार की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने घायल चिकित्सक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक इ...

बीएसएनएल की नई सिम खरीदने व पोर्ट कराने वालों की संख्या हुई 20 गुना ज्यादा

पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793गाजियाबाद : बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) की नई स्टेटिजी के बाद कम्पनी के प्रति उपभोक्ताओं का रुझान तेजी से बढ़ा है। यही कारण है कि बीएसएनएल की नई सिम खरीदने व पोर्ट कराने वालों की संख्या हुई 20गुना ज्यादा बढ़ गई है और रोजाना बिक रहे 10 हजार से ज्यादा सिम बिक रहे है। बीएसएनएल बिजनेस एरिया गाजियाबाद के महाप्रबंधक सुभाष चंद्र का कहना है कि धीरे-धीरे बीएसएनएल अपनी पुरानी फॉर्म में होते हुए एक बार फिर देश की नम्बर एक कम्पनी बनने की ओर अग्रसर है।
बीएसएनएल बिजनेस एरिया गाजियाबाद के महाप्रबंधक सुभाष चंद्र ने एक वार्ता में बताया कि बीएसएनएल का सिम लेने वाले और पोर्ट कराने वाले उपभोक्ताओं की संख्या में पिछले दिनों की अपेक्षा 20 गुना वृद्धि हुई है। अकेले यूपी वेस्ट टेलीकॉम सर्किल में बीएसएनएल सिमों की बिक्री का आंकड़ा प्रतिदिन 10 हजार से भी ऊपर पहुंच गया है। जिसमें प्रतिदिन लगभग 2000 ग्राहक निजी मोबाइल ऑपरेटर से बीएसएनएल में पोर्ट हो रहे हैं। यहां तक कि बीएसएनएल सिम की बढ़ती मांग को देखते हुए सिम बेचने के लिए अधिकृत रिटेलर और डीएसए बनने के लिए भी होड़ मची हुई है। रिटेलर बनने से जहां लोगों को रोजगार मुहैया होगा वहीं बीएसएनएल ग्राहकों को गली मोहल्लों में सिम लेने की सुविधा मिल सकेगी। सुभाष चंद्र ने इस मुहिम में शामिल अपने मातहत अधिकारियों अधिकारियों और कर्मचारियों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि बीएसएनएल के अधिकारी और कर्मचारी भी बड़ी मुस्तैदी से दिन रात काम को अंजाम देने में लगे हुए हैं। उपभोक्ता हितों का ध्यान रखना ही बीएसएनएल की प्राथमिकता है।Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI

Comments

पलामू समाचार केंद्र

सेना के लिए अक्षय कुमार के सुझाव पर मोदी सरकार का बड़ा कदम: ‘आर्मी वेलफेयर फंड बैटल कैजुअल्टी’ अकाउंट की हुई शुरुआत

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *सुपरस्टार अक्षय कुमार के सुझाव पर मोदी सरकारका एक और अच्छा फैसला :* ........ *एक रूपये मात्र रोज का भुगतान वो भी भारतीय सेना के लिए। मोदी सरकार ने कल कैबिनेट की मीटिंग में भारतीय सेना की आधुनिकता और सेना के जवानो जो कि युद्ध क्षेत्र में घायल होते है या शहीद होते है उनके लिए एक बैंक अकाउंट खोल ही दिया। जिसमे हर भारतीय अपनी स्वेक्षा से कितना भी दान दे सकता है। जो कि 1 रुपए से शुरू होकर असीमित है।* *इस पैसे का प्रयोग सेना तथा अर्धसैनिक बलो के लिए हथियार खरीदना भी होगा । मन की बात तथा फेसबुक, ट्वीटर,व्हाट्सएप्प पर लोगो के सुझाव पर आज के जलते हालात पर मोदी सरकार ने अंततः फैसला लेते हुए नई दिल्ली, *केनरा बैंक में आर्मी वेलफेयर फण्ड बैटल कैजुअल्टी फण्ड अकाउंट खोला है।* *यह Film Star Akshay Kumar का मास्टर स्ट्रोक है। जहाँ से भारत को सुपर पॉवर बनने से कोई नहीं रोक सकता। भारत की 130 करोड़ जनसंख्या में से अगर 70% भी केवल एक रुपया इस फण्ड में रोज़ डालते है तो वो 1 रुपये एक दिन में 100 करोड़ होगा। 30 दिन में ...

झारखंड ने नक्सलियों का तांडव: मुंशी को गोली मारी और गाड़ियों में लगायी आग

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रहे आपरेशंस से नक्सली बौखला गये हैं। बौखलाये नक्सलियों ने एक कायराना करतूत को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने लोहरदगा जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसापाट गांव में जमकर तांडव मचाया। एक व्यक्ति को जहां गोली मार दी, तो वहीं कई गाड़ियों में आग लगा दी।बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी दो गाड़ियों में आग लगा दी, वहीं सड़क निर्माण कार्य के मुंशी मोहम्मद अयूब की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची. एसपी कुमार गौरव ने इस घटना की पुष्टि की है। दरअसल लातेहार जिले में नक्सलियों के कमजोर होने के बाद से नक्सली छिटपुट घटनाओं को अंजाम देते थे। काफी वक्त के बाद नक्सलियों ने इस तरह की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें वाहनों को जलाने के साथ-साथ एक व्यक्ति को गोली भी मार दी। संभावना जताई जा रही है कि अपने समाप्त हो रहे वर्चस्व को कायम रखने के लिए नक्सलियों ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पु...

डॉक्टर ने इलाज कराने पहुंची नाबालिग से की छेड़खानी, गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा,हिरासत में आरोपी

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 रामगढ़ जिले से शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है। इलाज कराने गई नाबालिग के साथ डॉक्टर ने दुष्कर्म करने की कोशिश की। घटना की जानकारी आग की तरह फैली और गुस्साए लोगों ने डॉक्टर को पीट दिया। क्या है मामला डॉक्टर जो लोगों की जान बचाते हैं, परंतु जब डॉक्टर ही हैवान बन जाए तो इलाज कराने मरीज कहां जाएं। दरअसल, एक डॉक्टर ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. घटना पतरातू ब्लॉक मोड़ स्थित शिर्डी विनायक डेंटल क्लीनिक में हुई है, जहां डेंटल क्लीनिक के डॉक्टर चंचल सरकार पर नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने का आरोप लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की दांत का इलाज कराने के लिए डेंटल क्लीनिक गई हुई थी, जहां डॉक्टर द्वारा लड़की के साथ जोर जबरदस्ती किया गया. इसी को लेकर पीड़िता ने छेड़खानी करने का आरोप डॉक्टर पर लगाया है.घटना की जानकारी मिलने पर गुस्साए लोगों ने डॉक्टर चंचल सरकार की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने घायल चिकित्सक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक इ...

पलामू: 10 लाख के इनामी नक्सली शशिकांत समेत TSPC दस्ते से पुलिस की मुठभेड़, जंगल में भागे उग्रवादी

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू - महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखंड रांची के निर्देशानुसार नक्सल प्रभावित इलाको मे लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय पलामू को गुप्त सूचना प्राप्त हई कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TSPC के जोनल कमांडर 1 शशिकांत दस लाख के इनामी एवं उसके दस्ता सदस्य 2 नगीना, 3. गौतम 4. मुखदेव एवं अन्य तरहसी थाना अंतर्गत ग्राम सिंजो, महअरी के जंगल मे कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से जमा हुए है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पलामू के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। जिसमे थाना प्रभारी तरहसी पु०अ०नि० निरज कुमार थाना प्रभारी पांकी पु०अ०नि० राजेश रंजन, थाना प्रभारी मनातू पु०अ०नि० निर्मल उरांव, स०अ०नि० अमलेश कुमार तरहसी थाना, तकनीकी शाखा एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया। जैसे ही गठित पुलिस पार्टी सिंजो, महुजरी के जंगल में पहुंची तो सामने से उग्रवादियों के द्वारा गोलिबारी शुरू कर दिया गया। पुलिस के द्वारा आत्मसमर्पण करने के लिए बोलने के बावजुद भी उग्रवादियों के द्वारा प...

रांची में 12 साल की नाबालिक के साथ दो दरिंदों ने 6 घंटे तक किया रेप

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 रांची : रातू थाना क्षेत्र स्थित डंडई हेहल मार्ग से 12 साल की बच्ची किडनैप कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। बच्ची के साथ मारपीट भी की गई और उसका साथ रेप करते हुए वीडियो भी बनाया गया। घटना 16 अप्रैल की है। इस मामले में पीड़िता के पिता ने रातू थाना में दो आरोपियों पर पोक्सो एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। रातू पुलिस इसकी जांच कर रही है। दर्ज शिकायत में बताया गया है कि बच्ची अपनी भाभी के साथ शादी समारोह में आयी थी। खाना खाने के बाद उसकी भाभी घर चली गई। लेकिन बच्ची वहीं दोस्तों के साथ डांस करने लगी। रात 11 बजे वह अकेली घर जा रही थी इसी दौरान रातू थाना क्षेत्र के ही जामुनटोली निवासी सागर उरांव व दीपक उरांव ने उसे जबरन बाइक में बैठा लिया। फिर दोनों युवक बच्ची को गांव के किनारे वीरान पड़े एस्बेस्टस मकान में ले गये। उसके बाद मारपीट की। सागर ने लड़की के साथ रेप किया। वहीं, दीपक ने वीडियो बनाया। साथ ही किसी को बताने पर वायरल करने की धमकी दी। Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI

सड़क हादसे में बाइकसवार 2 युवकों की मौत, 4 की हालत गंभीर

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 गढ़वा: बड़ी खबर गढ़वा से है जहां जिले के रमकंडा-मेदिनीनगर मुख्यमार्ग पर मुड़खुड़ गांव के पास बुधवार देर रात 2 मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर होने से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं हादसे में 4 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि चेटे गांव के चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर रामगढ़ के सरहुआ गांव जा रहे थे जबकि काचन गांव के दोनों युवक रमकंडा की ओर आ रहे थे. इसी दौरान मुड़खुड़ गांव के पास दोनों बाइकों में जबरदस्त टक्कर हो गई. दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण की मदद से इन घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया. रमकंडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद रंका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से फिर बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्फपताल रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही रमकंडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए घायलों ...

रेप और मर्डर के आरोपी ने फांसी लगाकर दी जान

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 14 वर्षीय भतीजी के रेप और मर्डर के आरोपी ने दुमका सेंट्रल जेल में फांसी लगाकर जान दे दी.मृतक का नाम पवन राय है जिसे 14 वर्षीीय नाबालिग भतीजी के रेप और मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।  कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में दुमका सेंट्रल जेल भेज दिया था जहां आज कैदियों ने उसे बाथरूम में फंदे से लटका हुआ पाया। मसलिया थानाक्षेत्र के शिकारपुर के रहने वाले पवन राय पर आरोप था कि उसने 16 अप्रैल को देर शाम शौच के लिए खेतों में गई 14 वर्षीय नाबालिग भतीजी का रेप किया और पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी।अगले दिन पुलिस ने पीड़िता का शव बरामद किया था। पुलिस ने 27 अप्रैल को पवन राय को गिरफ्तार किया था, बताया जा रहा है कि 28 अप्रैल से आरोपी ने भोजन-पानी छोड़ दिया था। आरोपी पवन राय ने खाना-पीना छोड़ दिया था गौरतलब है कि जब जेल प्रशासन को पवन राय के भोजन-पानी छोड़ देने की खबर मिली तो उसे समझाया। 30 अप्रैल से पवन ने खाना शुरू कर दिया था, आज वह नहाने के लिए बाथरूम में गया, आशंका है कि बाथरूम मे...

कुंदरी लाह बागान होगा पुनर्जीवित, उपायुक्त ने किया निरीक्षण

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *लाह की फसल को मिलेगा बढ़ावा, नये स्वरूप में दिखेगा बागान*  *लाह बागान के तालाब का भी होगा जीर्णोद्धार* *---* एसिया फेम कुंदरी लाह बागान का रौनक बढ़ेगी। इसे पुनर्जीवित किया जायेगा। यहां लाह के उत्पादन को बढ़ाया मिलेगा। इसकी प्रशासनिक कवायद शुरू कर दी गई है। लाह बागान को पुनर्जीवित करने को लेकर उपायुक्त शशि रंजन जिले के पदाधिकारियों एवं वन विभाग के पदाधिकारियों के साथ नीलाम्बरपुर-पीताम्बरपुर स्थित कुंदरी लाह बागान का निरीक्षण कर वहां उत्पादन हो रहे लाह के संबंध में जानकारी ली। साथ ही खुशनूमा शाम में मनोहारी दृश्यों का अवलोकन किया। उन्होंने लाह बागान में बने तालाब का भी निरीक्षण किया। तालाब की गहराई,उसमें जमा पानी आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कुंदरी लाह बागान पलामू के लिए बड़ी चीज है। उन्होंने पदाधिकारियों को इसे पुनर्जीवित करने एवं तालाब का जीर्णोद्धार करने की पहल तेज करने का निदेश दिया। उन्होंने सखी मंडल की महिला सदस्यों से बातचीत की और उनसे लाह उत्पादन की अद्यतन स्थिति का जाना।...

संदिक चौक पर ट्रैफिक जांच अभियान: बिना हेलमेट, लाइसेंस और नशे में ड्राइविंग पर 30,785 रुपये का जुर्माना

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 सादिक चौक पर चार पहिया वहान एवं दोपहिया वाहन गाड़ियों का जांच किया गया जांच के क्रम में दोपहिया वाहन के कुछ चालक ट्रिपल लोड, बगैर हेलमेट, तथा कुछ बगैर लाइसेंस के थे जिसमें से 10 दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल गाड़ी सभी गाड़ियों को शहर थाना परिसर में सुरक्षाथ रखा गया है। सभी गाड़ियों का चालान फाइन हेतु जिला परिवहन कार्यालय पलामू fine hetuभेजा गया है। दिनांक 29 4 2025 को जिला परिवहन कार्यालय से 07 दोपहिया वाहन मोटरसाइकिल गाड़ियों का चलान फाइंन राशि 17,150 आया एवं 01 टेंपो सवारी गाड़ी पकड़ा गया था जिसका चालक शराब पीकर चला रहे थे उनका गाड़ी का चालान फाइंन राशि 10,185 रुपया आया एवं 03 ई-रिक्शा सवारी गाड़ी का चालान फाइन राशि 3450 आया है।टोटल चालान फाइन राशि 30,785 रुपया आया है । जय हिंद सर यातायात पुलिस पलामू। Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI

बड़ी खबर: पाकिस्तानी सेना ने BSF जवान को पकड़ा, आंखों पर पट्टी बंधी जवान की तस्वीर आई सामने, BSF एक्शन में

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमा पर बढ़े तनाव के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। पाकिस्तानी सेना ने पंजाब के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ के जवान को पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक बीएसएफ जवान के हथियार को भी छीन लिया गया है। जवान आंख पर लगी पट्टी के साथ एक तस्वीर पाकिस्तानी मीडिया में वायरल हुई है।पाकिस्तानी कब्जे में पकड़ा गया जवान मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला है। बीएसएफ जवान का नाम पीके सिंह है, जो जिला हुगली का रहने वाला है। खबर लिखे जाने तक बीएसएफ जवान को छोड़ा नहीं गया था। हालांकि बीएसएफ के अधिकारी लगातार पाक रेंजर्स के संपर्क में है। जानकारी के मुताबिक हिरासत में लेने के बाद जवान को पाक रेंजर्स अपने साथ ले गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया में जवान की दो फोटो जारी की गई है। एक फोटो में जवान की आंख में पट्टी बांधी गई है तो दूसरी तस्वीर में बीएसएफ जवान एक-47 और पानी की बोतल के साथ खड़ा है। इधर बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि जवान की सुरक्षित वापसी के लिए फ्लैग मीटिंग बुलाई गई है। मिली जानकारी के मुता...