Skip to main content

गुरबीर सिंह लायंस क्लब मेदिनीनगर को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे : ऋषिकेश दुबे

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 ऑल इंडिया लाईफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन पलामू के अध्यक्ष सह लायंस मेम्बर ऋषिकेश दुबे ने गुरबीर सिंह को सर्वसहमति से लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर का अध्यक्ष मनोनीत होने पर अध्यक्ष गुरबीर सिंह सचिव प्रियंका आनंद एवं कोषाध्यक्ष रोहित जैन को बधाई देते हुए कहा कि गुरबीर सिंह जी सहज,शांत, सौम्य और सेवा के लिए समर्पित व्यक्ति हैं उनके सहयोगी पदाधिकारी भी कर्मठ और सेवाधर्मी हैं श्री सिंह के नेतृत्व में क्लब सेवा के क्षेत्र में एक नया आयाम गढ़ेगी। लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर कम समय में सेवा के क्षेत्र में डॉ प्रवीण सिद्धार्थ के नेतृत्व अपना विशिष्ट पहचान बनाने में कामयाब रही है गुरबीर सिंह उनके सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सबसे सुयोग्य उतराधिकारी है जिस तरह डॉ प्रवीण के नेतृत्व में सैकड़ों क्लबों के बीच में मेदिनीनगर अपना अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई है निश्चित रूप से गुरबीर सिंह के नेतृत्व में उसे और ऊंचाईयां मिलेगी और यह जोन का सेवा के क्षेत्र में अग्रणी क्लब के रूप में स्थापित होगा। Editor-I...

मानवता का पाठ पढ़कर सहिष्णुता का सुगंध बिखेरेंगे संत मरियम के बच्चे : राधा कृष्ण किशोर

पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
*वित्त मंत्री ने संत मरियम आवासीय विद्यालय के बच्चों से की बात, सही करियर का चुनाव कर समाज हित में काम करने के लिए किया प्रेरित*

*मेदिनीनगर।* 'विद्यार्थी और वित्तीय प्रबंधन' विषय को लेकर संत मरियम आवासीय विद्यालय में संस्कारशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, विशिष्ट अतिथि एन. पी. यू. अर्थशास्त्र विभाग से सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. आर. के. सिन्हा, विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप-प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री किशोर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी राजनेता को सुनने के लिए बच्चे देर रात तक उत्सुकता से जागेंगे, यह मैंने कल्पना भी नहीं की थी। मैं काफी प्रसन्न हूँ संत मरियम आवासीय विद्यालय के बच्चों से मिलकर, जिस तरह से संत मरियम परिवार राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से अध्ययन करने आए छात्र-छात्राओं को अपने स्नेह एवं समर्पण के सूत्र में बाँधकर संयम, धैर्य, त्याग व समर्पण के साथ-साथ सदाशयता एवं मानवता का पाठ पढ़ा रही है, वह सराहनीय है। यही बच्चे आने वाले दिनों में पूरे देश भर में सहिष्णुता की सुगंध बिखेरेंगे। आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस परिसर में बच्चों के मन की मुंडेर पर सपनों का दीपक जल रहा है, उस प्रकाश को मैं अनुभव कर पा रहा हूँ। निश्चित रूप से आने वाले दिनों में यहाँ के बच्चे अपने हौसलों की पंखुड़ियों से जिले व राज्य को गौरवान्वित करेंगे। श्री किशोर ने बच्चों को वित्तीय प्रबंधन से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातें भी बताईं। साथ ही, सही करियर का चुनाव कर समाज हित में काम करने के लिए बच्चों को प्रेरित भी किया, वहीं प्रोफ़ेसर डॉ. सिन्हा ने वित्तीय प्रबंधन से संबंधित विशेष जानकारी दी। कहा कि विद्यार्थियों के लिए टाइम मैनेजमेंट, स्ट्रेस मैनेजमेंट जैसे विषय महत्वपूर्ण तो हैं ही, लेकिन साथ ही वित्तीय प्रबंधन की जानकारी भी अभी से ही उन्हें सीखनी चाहिए, ताकि आने वाले वक्त में वे अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं को समझकर सकुशल जीवन व्यतीत कर सकें। आयोजित कार्यशाला में जिले के वरिष्ठ पत्रकार सतीश सुमन व राणा अरुण सिंह ने भी बच्चों को संबोधित किया और बेहतर समाज निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। 

उक्त मौके पर चेयरमैन अविनाश देव ने मंत्री श्री किशोर व अन्य अतिथियों का अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। माननीय मंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संत मरियम परिवार के लिए यह गौरव का पल है। विद्यालय प्रबंधन के आग्रह पर बच्चों को संबोधित करने हेतु इस परिसर में झारखंड सरकार के मंत्री का पधारना वंदनीय है। आगे उन्होंने कहा कि माननीय मंत्री का आज का यह क्षण विद्यालय परिवार सदैव याद रखेगा। इनके द्वारा कही गई प्रेरक बातें बच्चों के लिए लाभप्रद हैं। माननीय मंत्री जी का राजनीतिक जीवन, वक्तव्य, विचार एवं मार्गदर्शन विद्यार्थियों व युवा पीढ़ी के साथ-साथ हम जैसे लोगों के लिए भी अनुकरणीय हैं। मौके पर प्राचार्य कुमार आदर्श, प्रवीण दुबे, रोशन राज समेत कई अन्य शिक्षक, कर्मचारी व सैकड़ों बच्चे मौजूद रहे।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI

Comments

पलामू समाचार केंद्र

पाटन मोड़ के पास अमानत नदी से पुलिस ने 30 वर्षीय युवक का शव किया बरामद, युवक के पिता भी चार दिन से लापता

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 मेदिनीनगर।पड़वा थाना क्षेत्र के पाटन मोड़ अमानत नदी से रविवार की सुबह एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है।मृतक व्यक्ति की पहचान शहर थाना क्षेत्र के निमिया गांव निवासी राजन मेहता के पुत्र रंजीत कुमार उम्र 30 वर्ष के रूप में की गई है। इस घटना के बारे में मृतक की पत्नी नीलम देवी ने बताया कि रंजीत शनिवार कि दोपहर 3:00 बजे टेंपो लेकर अपने घर से निकला था। शनिवार की देर रात जब रंजीत घर नहीं लौटा तो परिजन उसका हर जगह खोजबीन करने लगे। इसी बीच रविवार की सुबह 6:00 बजे पता चला कि रंजीत का ऑटो पाटन मोड़ के पास लगा हुआ है और उसका शव अमानत नदी के एक झाड़ी में पड़ा हुआ है। इसके बाद स्थानीय ग्रामीण व परिजनों के द्वारा इस घटना की जानकारी पड़वा थाना की पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर पड़वा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।वही घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पुलिस चौकी के एएसआई सुशीला टीयू पुलिस जवान महेंद्र कुमार औ...

पाटन में शादी के बाद मायके आयी नवविवाहिता प्रेमी के साथ हुई फरार

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू पाटन थाना क्षेत्र में नवविवाहिता के प्रेमी के साथ फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। लड़की के पिता ने पाटन थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया है. पाटन पुलिस ने सक्रियता दिखायी और नवविवाहिता को लातेहार से बरामद कर लिया। उसे पाटन लाया गया। पाटन थाना क्षेत्र के कारीहार के अंतू राम पुत्री की शादी तरहसी थाना क्षेत्र के कसमार के कमलेश राम के पुत्र मंटू कुमार के साथ की गयी थी. 30 अप्रैल 2025 को तिलक और 5 मई को शादी हुई. अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज देकर हिंदू रीति-रिवाज से अंतू राम ने पुत्री की शादी की थी। शादी के बाद 9 मई को ससुराल से पति के साथ उसकी बेटी मायके कारीहार गांव आयी। 12 मई को लड़की की विदाई करनी थी। बाथरूम जाने के बहाने लड़की घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी. दिन भर खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला. 12 मई की शाम को उसके पिता ने पाटन थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया। पाटन थाना प्रभारी लालजी ने आवेदन पर कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की. इसी क्रम में लातेहार से परिजनों...

महिला ने पति की हत्या कर शव को शौचायल की टंकी में दफनाया, तीन दिन बाद खुला राज

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू: जिले के पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत केकरगढ़ गांव के गरिहारा में महिला ने अपने पति की हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक (शौचायल की टंकी) में डालकर दफना दिया. हालांकि तीन दिनों के बाद पत्नी के कबूलनामे से पूरी घटना का खुलासा हो गया. महिला ने खुद ही ग्रामीणों को पूरी घटना की जानकारी दी है।मृतक की पहचान बुधन उरांव के रूप में हुई है. जबकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी पत्नी ललिता देवी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला का कहना है कि बुधन उरांव अत्यधिक शराब पीता था और शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट किया करता था. नशे के दौरान लगातार मारपीट से नाराज होकर पत्नी ललिता देवी ने टांगी से वार कर पति बुधन उरांव की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि बुधन उरांव और ललिता देवी के बीच पहले झगड़े की शुरुआत हुई थी. इसी झगड़े में ललिता देवी ने बुधन उरांव को पहले दांत से काटा. दांत से काटने से बुधन जमीन में गिर गया, जिसके बाद महिला ने घर में रखी टांगी से बुधन के गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्...

बड़ी खबर: 1.5 करोड़ का इनामी समेत एनकाउंटर में 30 नक्सली ढेर, 1 जवान भी शहीद, सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हो गई। जिसमें सुरक्षा बलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया है। घटना छत्तीसगढ़ के नारायणपुर की है। इस बात की जानकारी गृह मंत्री विजय शर्मा ने खुद दी है। गृह मंत्री ने कहा कि 30 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया है। मुठभेड़ में कई बड़े नक्सली भी मारे गए हैं।इस ऑपरेशन में एक जवान भी शहीद हो गया है। जबकि एक जवान घायल बताया जा रहा है. तलाशी अभियान अभी भी जारी है. इसलिए जब्त किए गए हथियारों के बारे में अभी जानकारी नहीं दी जा सकती. वहीं, सूत्रों ने भी दावा किया है कि अबूझमाड़ मुठभेड़ में अब तक कुल 30 नक्सली मारे जा चुके हैं. जिनमें शीर्ष नक्सली नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसव राज भी शामिल है।बसव राज पर 1 करोड़ का इनाम था और वह नक्सलियों का महासचिव था. डीआरजी जवानों ने नक्सल विरोधी मोर्चे पर इतिहास रच दिया है. जिस नक्सली नेता की तलाश देशभर की सुरक्षा एजेंसियां कर रही थीं, उसे डीआरजी बलों ने ढेर कर दिया है। ऐसे में सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता ...

गेस्ट हाउस में चल रहा था शराब और शबाब का खेल, चार युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 Giridih: सरिया बगोदर एसडीएम ने देह व्यापार रैकेट की सूचना के आधार पर गिरिडीह के सरिया स्थित एक गेस्ट हाउस में छापेमारी की। जहां से चार युवक और चार युवतियों को रंगे हाथ पकड़कर गिरफ्तार कर लिया गया। लड़के- लड़कियों के ये जोड़े आपत्तिजनक हालत में थे, जिसके बाद पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि ये सभी सरिया के आसपास के रहने वाले हैं। आपको बता दें कि सरिया में एरीना गेस्ट हाउस है, जहां गेस्ट हाउस के संचालक द्वारा आमतौर पर इस तरह का धंधा चलाया जाता है और मोटी रकम वसूली जाती है। इस छापेमारी के बाद सरिया के कई रेस्टोरेंट, होटल और गेस्ट हाउस की जांच की जा रही है, वहीं रेस्टोरेंट, होटल और गेस्ट हाउस के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है और उनके परिजनों को बुलाया जा रहा है। Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI

झारखंड में बड़ी कार्रवाई: पलामू में रेडीमेड कपड़ों के बीच छिपाकर लाई जा रही 32 लाख की अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार, कई फरार

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 प्रेस ब्रीफ दिनांक-13/05/2025 को रात्रि में राज्य कर सहायक आयुक्त/STO राज्य कर पदाधिकारी, पलामू अंचल, डालटनगंज द्वारा वाहन संख्या RJ 04GA-5448 ट्रक जिसपर उनके द्वारा Readymade Garment लदा पाया गया को जप्त कर सुरक्षार्थ टी०ओ०पी०-02 परिसर में रखा गया, पुनः दिनांक-14/05/2025 को राज्य कर पदाधिकारी के एक टीम द्वारा टी०ओ०पी०-02 परिसर आकर उक्त वाहन का जॉच किया गया, जाँच के बाद उक्त वाहन का चालक फरार हो गया तथा चालक ने अपना मोबाईल नम्बर स्वीच ऑफ कर लिया। उक्त वाहन पर लदे सामानो के जॉच के बाद राज्य कर पदाधिकारी, पलामू अंचल की टीम दिनांक-16/05/2025 के रात्रि को टी0ओ0पी0-02 आकर उक्त वाहन को मुक्त करने से संबंधित एक पत्र टी०ओ०पी०-02 प्रभारी को समर्पित किया और टी०ओ०पी०-02 प्रभारी से कहा गया कि वाहन मालिक ने टैक्स ऑनलाईन जमा कर दिया है इसलिए उक्त वाहन को नये वाहन चालक सुरीन्दर सिंह के साथ मुक्त कर दे। टी०ओ०पी०-02 के पुलिस को इस बात पर संदेह हुआ और इस पुलिस ने जॉच शुरू किया। टी०ओ०पी०-02 पुलिस को पुलिस को गुप्त ...

पांकी में नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास मामले में 24 घंटे में चार आरोपी गिरफ्तार, पलामू पुलिस की त्वरित कार्रवाई

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू- एक गंभीर प्रकरण में पांकी थाना क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिग बालिका के साथ जबरदस्ती छेड़खानी एवं दुष्कर्म के प्रयास की सूचना आवेदिका (पीड़िता की मौसी) द्वारा लिखित आवेदन के माध्यम से प्राप्त हुई। आवेदन के आधार पर पांकी थाना कांड संख्याः 62/2025, दिनांक 13/05/2025 को भारतीय न्याय संहिता (BNS-2023) की धारा 64/62/76/127(2)/3(5), पॉक्सो एक्ट 2012 की धारा 8/12 तथा SC/ST एक्ट की धारा 3(1)(w)(i)/3(1)(w)(ii) के अंतर्गत अज्ञात चार अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। घटना की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लेस्लीगंज के मार्गदर्शन एवं पांकी अंचल की पुलिस निरीक्षक महोदया के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई के फलस्वरूप 24 घंटे के भीतर चारों नामजद अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान सभी अभियुक्तों ने अपने अपराध में संलिप्तता स्वीकार की है।  *गिरफ्तार अभियु...

जल स्रोतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थ के प्रवाह को रोकने के लिए उठाये जा रहे ठोस कदम

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *शहरी जल स्रोतों का होगा संरक्षण* *अतिक्रमण और प्रदूषण मुक्त किए जाएंगे जल स्रोत*  *शहरी जल स्रोतों के संरक्षण हेतु गठित टास्क फोर्स की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय* *------------* पलामू उपायुक्त शशि रंजन के निदेश पर जिले के शहरी जल स्रोतों के संरक्षण हेतु गठित टास्क फोर्स की बैठक आज समाहरणालय सभागार में हुई। इसकी अध्यक्षता वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार ने की। बैठक में जल स्रोतों के संरक्षण, अतिक्रमण और प्रदूषण मुक्त करने की कार्य योजना तैयार कर प्रभावी कदम उठाने का निर्णय लिया गया। जल स्रोतों की भूमि एवं इसके आसपास की सरकारी भूमि पर पाये जाने वाले अतिक्रमण को हटाने के लिए सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई का निर्णय लिया गया। जलस्रोतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थ के प्रवाह को रोकने की ठोस कदम उठाये जाने पर विमर्श किया गया।  वन प्रमंडल पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जल स्रोतों के संरक्षण, अतिक्रमण एवं प्रदूषण मुक्त करने को लेकर आवश्यक दिशा-निदेश दिए। साथ ही उन्होंने वन विभाग...

गुरबीर सिंह लायंस क्लब मेदिनीनगर को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे : ऋषिकेश दुबे

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 ऑल इंडिया लाईफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन पलामू के अध्यक्ष सह लायंस मेम्बर ऋषिकेश दुबे ने गुरबीर सिंह को सर्वसहमति से लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर का अध्यक्ष मनोनीत होने पर अध्यक्ष गुरबीर सिंह सचिव प्रियंका आनंद एवं कोषाध्यक्ष रोहित जैन को बधाई देते हुए कहा कि गुरबीर सिंह जी सहज,शांत, सौम्य और सेवा के लिए समर्पित व्यक्ति हैं उनके सहयोगी पदाधिकारी भी कर्मठ और सेवाधर्मी हैं श्री सिंह के नेतृत्व में क्लब सेवा के क्षेत्र में एक नया आयाम गढ़ेगी। लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर कम समय में सेवा के क्षेत्र में डॉ प्रवीण सिद्धार्थ के नेतृत्व अपना विशिष्ट पहचान बनाने में कामयाब रही है गुरबीर सिंह उनके सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सबसे सुयोग्य उतराधिकारी है जिस तरह डॉ प्रवीण के नेतृत्व में सैकड़ों क्लबों के बीच में मेदिनीनगर अपना अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई है निश्चित रूप से गुरबीर सिंह के नेतृत्व में उसे और ऊंचाईयां मिलेगी और यह जोन का सेवा के क्षेत्र में अग्रणी क्लब के रूप में स्थापित होगा। Editor-I...

पलामू एसपी ने बराही धाम पहुंचकर तैयारियां एवं सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, दिए कई दिशा निर्देश

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू- हुसैनाबाद अनुमण्डल क्षेत्र के चर्चित बाराही धाम में 14 मई को 551 फीट ऊंची मां दुर्गा मंदिर व 151 फीट ऊंचा नवग्रह मन्दिर के निर्माण कार्य को लेकर होने वाले भूमि पूजन में राज्य के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,पावर स्टार पवन सिंह, भोजपुरी गायक गुंजन सिंह,शंकराचार्य ,रामभद्राचार्य व झारखंड बिहार समेत पूरे भारत वर्ष से हजारों की संख्या में साधु संतों व लाखों की संख्या में धार्मिक श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर जिलाभर में हलचल तेज हो गया है। सोमवार को पलामू पुलिस कप्तान रेशमा रमेशन,हुसैनाबाद एसडीओ गौरांग महतो,छतरपुर एसडीपीओ अवध कुमार यादव,विश्रामपुर एसडीपीओ राजेश यादव,एसडीपीओ राजेश रंजन, प्रशिक्षु आईपीएस दिव्यांश शुक्ल,हुसैनाबाद अंचलाधिकारी पंकज कुमार,इंस्पेक्टर सह हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी,हुसैनाबाद महिला एवं बाल संरक्षण थाना प्रभारी पार्वती कुमारी,हैदर नगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी, दंगवार ओपी प्रभारी सोनू कुमार,देवरी ओपी प्रभारी बब्लू कुमार, ,पु अ नि रमण यादव,बीरेंद्र मेहता, सहित...