पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू - मेदिनीनगर शहर के बीस फूटा स्थित पलामू भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष अमित तिवारी की अध्यक्षता में सेवा पखवाड़ा कार्यशाला संपन्न हुई ।वतौर मुख्य अतिथि बीजेपी झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रमंडलीय प्रभारी विकास प्रीतम ने कहा कि आगामी 17 सितंबर प्रधानमंत्री के जन्मदिन से देश स्तर पर पार्टी का सेवा पखवाड़ा शुरू होगा जो 15 दिनों तक चलेगा और इसका समापन 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन होगा। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधिय की जानी है। जिनमे रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी, प्रबुद्ध संवाद, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित पुस्तक वितरण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण, नमो मैराथन, वृक्षारोपण, आत्मनिर्भर भारत भोकल फोर लोकल एवं विकसित भारत सहित खादी वस्तुओं की खरीद का प्रोत्साहन जैसे गतिविधियां शामिल है। E...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
पलामू ज़िला व्यापार मंडल की रविवार को एक अहम बैठक संपन्न हुई. बैठक के अध्यक्षता वरिष्ठ व्यवसाय श्रवण गुप्ता ने की.इस बैठक में बाज़ार में व्यवसाईयों को आ रही समस्या पर गहन चर्चा किया गया. शहर में व्याप्त असुविधा के साथ नगर निगम द्वारा व्यवसाइयों से लिए जा रहे छः रुपया प्रति वर्गफीट किराया बैठक का अहम मुद्दा रहा. बैठक में व्यवसाईयों ने अपनी समस्याओं से आए हुए व्यापार मंडल कोअवगत करवाया.कार्यक्रम में उपस्थित युवा समाजसेवी आशीष भारद्वाज ने कहा कि नगर निगम मनमाने ढंग से टैक्स नहीं ले सकता. जब उच्च नयायलय के आदेश के आलोक में नगर विकास सचिव ने मेदिनीनगर नगर निगम को 4 रुपया प्रति वर्गफीट वसूलने का आदेश दिया था. 2022 में ही पारित को तब निगम बोर्ड ने भी लागू नहीं किया. उन्होंने बताया कि नगर निगम के इस कारनामे से मंत्री से मुलाक़ात अवगत करवाया. उन्होंने सभी मामलो पर संज्ञान भी लिया है. व्यापार मंडल पलामू अध्यक्ष श्रवण गुप्ता ने कहा कि इस लड़ाई को वे कई वर्षों से से लड़ते आ रहे है,और अंतिम तक लड़ेंगे.उन्होंने कहा कि उन्हें पद, नाम प्रतिष्ठा की भूख नहीं है. उनकी यही अभिलाषा है की व्यवसाईयों के समस्या का समाधान हो. बाज़ार किराया 4 रुपया प्रति वर्गफीट करने का मंत्री जी ने आश्वासन दिया है अगर ये हो जाता है तो हम सभी उनका भव्य स्वागत व्यापार मंडल के अंतर्गत करेंगे. अगर नहीं होता है तो हम अन्य संवैधानिक रास्ता तलाशेंगे.अभी चुनाव में बहुत बहेलिया आयेंगे, दाना डालेंगे लेकिन हमे उसमे फंसना नहीं है.जो व्यवसाईयों के हितकर है हमें उनके साथ रहना है. इस कार्यक्रम में व्यापार मंडल के गौरीशंकर गुप्ता, ख़ुदाबख़्श जी, समाजसेवी दीपू चौरसिया जी, सरदार मंजीत सिंह, अजय गुप्ता जी और सैकड़ो व्यवसाई उपस्थित रहे।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment