पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू - मेदिनीनगर शहर के बीस फूटा स्थित पलामू भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष अमित तिवारी की अध्यक्षता में सेवा पखवाड़ा कार्यशाला संपन्न हुई ।वतौर मुख्य अतिथि बीजेपी झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रमंडलीय प्रभारी विकास प्रीतम ने कहा कि आगामी 17 सितंबर प्रधानमंत्री के जन्मदिन से देश स्तर पर पार्टी का सेवा पखवाड़ा शुरू होगा जो 15 दिनों तक चलेगा और इसका समापन 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन होगा। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधिय की जानी है। जिनमे रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी, प्रबुद्ध संवाद, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित पुस्तक वितरण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण, नमो मैराथन, वृक्षारोपण, आत्मनिर्भर भारत भोकल फोर लोकल एवं विकसित भारत सहित खादी वस्तुओं की खरीद का प्रोत्साहन जैसे गतिविधियां शामिल है। E...
पलामू – कोयल नदी पुल की दुर्दशा पर जताई चिंता, भाजपा नेता ज्योति पांडेय ने निजी खर्च से कराई मरम्मत, लोगों को मिली राहत
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793पलामू - भारतीय जनता पार्टी पलामू जिला महामंत्री युवा नेता ज्योति पांडेय ने शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाली कोयल नदी पुल अत्यंत ही जर्जर हो चुका था और जिसके कारण कई दुर्घटनाएं हो रही थीं,पुल की मरम्मत अपने निजी खर्चे से करने का कार्य किया।श्री पांडेय ने कहा कि यह सड़क डाल्टनगंज मुख्यालय से जिले के कई गांवों को जोड़ती है तथा यही सड़क झारखंड और छत्तीसगढ़ को भी जोड़ती है।कोयल नदी पुल भारी यातायात के कारण बहुत ही खराब हो गया था।आए दिन कई दुर्घटनाएं पुल पर होती थी तथा पुल पर गड्ढों के कारण लोगों को भारी जाम का भी सामना करना पड़ता था।लोगों की परेशानियों को देखकर पथ निर्माण विभाग के अभियंता से बात करके खुद से पुल के गड्ढों को भरकर उसकी मरम्मत कराया।श्री पांडे ने कहा कि एक राजनीतिक कार्यकर्ता का यह कर्तव्य होता है कि वह अपने सामर्थ्य अनुसार क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निराकरण करें।श्री पांडे ने बताया की समाज ही परिवार होता है और परिवार की समस्याओं निराकरण का कार्य हमें करना चाहिए।मैं जब से राजनीतिक क्षेत्र में कार्य कर रहा हूं तब से हर समय कदम कदम पर लोगों की समस्याओं का सामर्थ्य अनुसार समाधान करने की कोशिश करता हूं और हमेशा करता रहूंगा।इस मौक पर श्याम अग्रवाल,श्वेतांक,आलोक तिवारी,जयप्रकाश गिरी, मोनू अग्रवाल,राणा कुमार,सनी सिंह,कमलेश शुक्ला बबलू,अतुल रोहन पाठक,विजय सहित कई लोग मौजूद रहें।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment