पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू - मेदिनीनगर शहर के बीस फूटा स्थित पलामू भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष अमित तिवारी की अध्यक्षता में सेवा पखवाड़ा कार्यशाला संपन्न हुई ।वतौर मुख्य अतिथि बीजेपी झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रमंडलीय प्रभारी विकास प्रीतम ने कहा कि आगामी 17 सितंबर प्रधानमंत्री के जन्मदिन से देश स्तर पर पार्टी का सेवा पखवाड़ा शुरू होगा जो 15 दिनों तक चलेगा और इसका समापन 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन होगा। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधिय की जानी है। जिनमे रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी, प्रबुद्ध संवाद, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित पुस्तक वितरण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण, नमो मैराथन, वृक्षारोपण, आत्मनिर्भर भारत भोकल फोर लोकल एवं विकसित भारत सहित खादी वस्तुओं की खरीद का प्रोत्साहन जैसे गतिविधियां शामिल है। E...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
*जिला जनसंपर्क कार्यालय, पलामू।*
*District Public Relations Office*
*प्रेस विज्ञप्ति संख्या 07/09-2025*
*09 सितंबर 2025*
*मेदिनीनगर (पलामू)*
*===========================*
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में मंगलवार को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अनुसूचित जाति,जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक लाभुकों को ऋण स्वीकृति हेतु उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में समिति द्वारा अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक लाभुकों को ऋण स्वीकृति को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान समिति द्वारा अनुसूचित जाति,जनजाति,पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक के कुल 102 लाभुकों का ऋण स्वीकृति करने पर सहमति प्रदान की गयी जिसमें अनुसूचित जनजाति के 6,अनुसूचित जाति के 27,पिछड़ा वर्ग के 18,अल्पसंख्यक के 51 लाभुकों की ऋण स्वीकृति समिति द्वारा प्रदान की गयी,बैठक में उपायुक्त के अलावा,उप विकास आयुक्त,जिला कल्याण पदाधिकारी,समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।
*============================*
*#Team PRD(Palamu)*
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment