पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू - मेदिनीनगर शहर के बीस फूटा स्थित पलामू भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष अमित तिवारी की अध्यक्षता में सेवा पखवाड़ा कार्यशाला संपन्न हुई ।वतौर मुख्य अतिथि बीजेपी झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रमंडलीय प्रभारी विकास प्रीतम ने कहा कि आगामी 17 सितंबर प्रधानमंत्री के जन्मदिन से देश स्तर पर पार्टी का सेवा पखवाड़ा शुरू होगा जो 15 दिनों तक चलेगा और इसका समापन 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन होगा। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधिय की जानी है। जिनमे रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी, प्रबुद्ध संवाद, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित पुस्तक वितरण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण, नमो मैराथन, वृक्षारोपण, आत्मनिर्भर भारत भोकल फोर लोकल एवं विकसित भारत सहित खादी वस्तुओं की खरीद का प्रोत्साहन जैसे गतिविधियां शामिल है। E...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
वही के व्यावसाई कमेटी बनाकर सुरक्षा करें मैं करूंगी सहयोग ।
आज प्रथम महापौर अरुणा शंकर मरीन ड्राइव के समीप जितने भी ठेला, खोमचा , दुकान वाले व्यवसाई व्यवसाय कर रहे उनके साथ एक बैठक करते हुए कही मैंने अपने कार्यकाल में कोयल रिवर फ्रंट इस उद्देश्य से बनाया था की शहर का किनारा सुंदर हो , माता बहनों बच्चों को एक शानदार घूमने का जगह मिले और हमारे छोटे-छोटे व्यवसाई भाइयों को रोजगार का अवसर जो हुआ और लोगों ने सराहा l प्रथम महापौर ने कहा मुझे दुख है इस बात का जिन लोगों ने आज तक कुछ नहीं किया उनके इशारे पर इतना खूबसूरत कोयल रिवर फ्रंट को बर्बाद कराया जा रहा, ग्रिल तोड़ा जा रहा, लाइट तुड़वाय जा रहे जो दुखद है इससे सिर्फ शहर की खूबसूरती ही नहीं बल्कि व्यवसाययों का रोजगार भी छीना जा रहा l प्रथम महापौर ने कहा कुछ लोग कोयल रिवर फ्रंट में लगे लाइट के तार को निकाल कर मछली मारने का काम करते जिससे सारा लाइट खराब हो चुका लेकिन लेकिन मैं पुण सारी लाइटों को दुरुस्त कराई हूं अब इसके देख रेख की जवाब देही आप सबों की है आप सब मिलकर एक कमेटी बनाएं और आप लोग इसका देखकर करें क्योंकि इसकी खूबसूरती और लाइट से आपकी दुकान चलती वरना वह दिन दूर नहीं कि आपके लाइट से कोयल रिवरफ्रंट शायद कहीं कहीं दिखाई देगा और धीरे-धीरे लोग इधर आना-जाना छोड़ देंगे l इस अवसर पर सभी लोगों ने प्रथम महापौर की बातों का स्वागत किया और जल्द एक कमेटी बनाने की बात रखी । प्रथम महापौर ने कहा कोयल रिवर फ्रंट की सुरक्षा के लिए हमसे जो भी सहयोग आप सब चाहेंगे मैं करने को तैयार हूं लेकिन शहर की खूबसूरती को बचाना हम सबों का दायित्व है l इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे l
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment