पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू - मेदिनीनगर शहर के बीस फूटा स्थित पलामू भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष अमित तिवारी की अध्यक्षता में सेवा पखवाड़ा कार्यशाला संपन्न हुई ।वतौर मुख्य अतिथि बीजेपी झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रमंडलीय प्रभारी विकास प्रीतम ने कहा कि आगामी 17 सितंबर प्रधानमंत्री के जन्मदिन से देश स्तर पर पार्टी का सेवा पखवाड़ा शुरू होगा जो 15 दिनों तक चलेगा और इसका समापन 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन होगा। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधिय की जानी है। जिनमे रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी, प्रबुद्ध संवाद, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित पुस्तक वितरण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण, नमो मैराथन, वृक्षारोपण, आत्मनिर्भर भारत भोकल फोर लोकल एवं विकसित भारत सहित खादी वस्तुओं की खरीद का प्रोत्साहन जैसे गतिविधियां शामिल है। E...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793पलामू - सांसद खेल महोत्सव की सफल आयोजन हेतु सांसद की अध्यक्षता में खेल प्रेमियों एवं विशिष्ट जनों के साथ परिसदन भवन मेदिनीनगर के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई जिसमे खेल आयोजकों के साथ पंचायत, विधानसभा एवं लोकसभा स्तरीय खेल के आयोजन हेतु विभिन्न बिंदुओं (यथा-खेल का स्तर,खेलों का प्रकार एवं उसकी रुपरेखा आदि) पर विस्तृत चर्चा की गई.मौके पर सांसद श्री राम ने बताया कि यह महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान को समर्पित है। खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं के बीच खेल संस्कृति को बढ़ावा देना, नेतृत्व कौशल विकसित करना और उन्हें एक स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित करना है, साथ ही ग्रामीण स्तर पर छुपी हुई प्रतिभा को निखारते हुई उन्हें उचित प्लेटफॉर्म प्रदान करना भी इसका एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है. उन्होंने लोगों को सांसद खेल महोत्सव 2025 के लिए अधिक से अधिक पंजीयन करवाने का अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि पंजीयन करने का तरीका बहुत ही सुगम एवं पारदर्शी है. कहा कि लोग स्वयं ही https://sansadkhelmahotsav.in/ पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं. सांसद श्री राम ने बताया कि यह पोर्टल 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खुल चुका है और 20 सितंबर तक इसमें पंजीयन करने का अंतिम तिथि है. सांसद श्री राम ने बताया कि उक्त महोत्सव में कम से कम 8 खेल को चयन किया जाना है जिसमें पांच पारंपरिक और तीन देशज खेल शामिल होंगे तथा इसमें अधिकतम खेलों की कोई सीमा नहीं है.सांसद श्री राम ने कहा कि पूर्व के परिपेक्ष्य में वर्तमान समय में खेलों के प्रति लोगों की नजरिया बदली है.खेल जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. खेल हमें अनुशासन, धैर्य और सकारात्मक सोच सिखाता है. पढ़ाई जितनी जरूरी है, उतना ही जरूरी खेलों में सक्रिय भागीदारी भी है. उक्त बैठक में भाजपा नेत्री सुश्री स्मिता ने भी आयोजकों को उक्त खेल हेतु अपनी सुझावों को रखा एवं कार्यक्रमों की रुपरेखा, समय, स्थान आदि विभिन्न बिंदुओं पर परिचर्चा किया. सुश्री स्मिता ने कहा कि खेल खेलना शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और शिक्षात्मक लाभ के लिए आवश्यक है, क्योंकि यह टीमवर्क सिखाता है और समग्र चरित्र विकास में मदद करता है. खेल व्यक्ति को ऊर्जावान, एकाग्र और आत्मविश्वासी बनाता है, साथ ही विजय और हार को स्वीकार करना और टीम भावना विकसित करना भी सिखाता है उन्होंने सभी आयोजकों से इसमें अधिकाधिक लोगों को जोड़ने एवं इस महोत्सव हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने का अनुरोध किया. बैठक में खेलप्रेमी श्री सनत चटर्जी,श्री आकाश प्रताप, सुश्री साक्षी वर्मा, मोहम्मद इदरीश, श्री प्रसनजीत दास गुप्ता, श्री वेद प्रकाश शर्मा, मोहम्मद जैद, श्री निरंजन कुमार सिंह, श्री प्रदीप कुमार मेहता, श्री कौशल कुमार वर्मा आदि खेल प्रेमी सहित श्री प्रफुल्ल सिंह, श्री विजय ओझा, श्री प्रमोद चौबे, श्री शिव कुमार मिश्रा, श्री संजय गुप्ता, श्री ईश्वरी पांडेय, श्री भोला पांडे श्री श्रवण कुमार श्री नरेंद्र सिंह श्री प्रेम सागर,श्री मुकेश चौबे, श्री पंकज तिवारी श्री महेंद्र सिंह श्री अजय गुप्ता आदि समेत अनेकों लोगों की उपस्थिति रही.
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment