पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू - मेदिनीनगर शहर के बीस फूटा स्थित पलामू भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष अमित तिवारी की अध्यक्षता में सेवा पखवाड़ा कार्यशाला संपन्न हुई ।वतौर मुख्य अतिथि बीजेपी झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रमंडलीय प्रभारी विकास प्रीतम ने कहा कि आगामी 17 सितंबर प्रधानमंत्री के जन्मदिन से देश स्तर पर पार्टी का सेवा पखवाड़ा शुरू होगा जो 15 दिनों तक चलेगा और इसका समापन 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन होगा। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधिय की जानी है। जिनमे रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी, प्रबुद्ध संवाद, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित पुस्तक वितरण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण, नमो मैराथन, वृक्षारोपण, आत्मनिर्भर भारत भोकल फोर लोकल एवं विकसित भारत सहित खादी वस्तुओं की खरीद का प्रोत्साहन जैसे गतिविधियां शामिल है। E...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
साहित्य संगम के तत्वावधान में एम.एस.ए. पब्लिक स्कूल में कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ.सभी आमंत्रित अतिथियों को अंग वस्त्र, फूलमाला एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. यासीन अंसारी ने की,वहीं स्वागत भाषण एवं विषय प्रवेश प्रमंडलीय सचिव अमीन रहबर ने किया.मंच का संचालन शिक्षक परशुराम तिवारी ने किया.इस अवसर पर आमंत्रित अतिथियों में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व महापौर अरुणा शंकर, विशिष्ट अतिथि यातायात प्रभारी समाल अहमद, वरीय पत्रकार व लेखक प्रभात सुमन, प्रमंडलीय संस्था सचिव अमीन रहबर, वरिष्ठ कवि हरिवंश प्रभात सहित विद्यालय के संस्थापक मो. शफीक अंसारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य मो. अफज़ल शफीक, विद्यालय की निदेशक सुनीता प्रसाद मंचासीन हुए।
अपने संबोधन में पूर्व महापौर ने कहा कि पलामू शुरू से ही साहित्य का भंडार रहा है. कई बड़े - बड़े साहित्यकारों ने इस धरती पर जन्म लेकर देश की सेवा की है. वरीय पत्रकार प्रभात सुमन ने ऐतिहासिक दिन को याद करते हुए कहा कि पलामू के व्यक्तित्वों ने देश के निर्माण में एक अहम भूमिका निभाई है. यातायात प्रभारी समाल अहमद ने कहा कि कवि सम्मेलन सह मुशायरे से एक नया परिवर्तन लाया जा सकता है.कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. यासीन अंसारी ने कहा कि संदेशप्रद कविताओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए. विद्यालय के निदेशक मो. शफीक अंसारी ने कहा कि इस विद्यालय में कवियों को सम्मान करना एक अविस्मरणीय पल है. विद्यालय के प्राचार्य मो. अफजल शफीक ने कहा कि साहित्यकारों ने अपनी कविताओं से इस विद्यालय में चार चांद लगा दिया है.आमंत्रित कवियों, कवयित्रियों, शायरों ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया.साहित्य संगम के जिलाध्यक्ष कवि मनीष मिश्र नन्दन ने हाल ही में शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राजनीति में भेजने के बदले भारतीय सेना, पुलिसबल में बच्चों को भेजने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए. ममता झा ने सरस्वती वंदना कर काव्यपाठ की शुरुआत की. इस मौके पर काव्यपाठ करने वालों में विजय शंकर मिश्र, अमित कुमार विनी, संतोष सागर, मकबूल मंज़र, जमाल अशरफ अश्क, कविगुरु अंजनी दुबे, शीला श्रीवास्तव, रीना प्रेम दुबे, जया लक्ष्मी, किरन राज, सृष्टि कुमारी, मो. इस्तेखार, अतहर मोबिन कुरैशी, प्रियरंजन पाठक, राजीव द्विवेदी, वंदना श्रीवास्तव, एम. जे. अज़हर, उमेश कुमार पाठक रेणु, अमीन रहबर, डॉ. इंतखाब असर, अलीशा, नीलिमा तिग्गा, मनीष मिश्र नन्दन शामिल रहें.इस कवि सम्मेलन सह मुशायरे को सफल बनाने में एम.एस.ए विद्यालय परिवार एवं प्रेम प्रकाश दुबे का काफी सराहनीय योगदान रहा।इस अवसर पर लोजपा के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, हम जिलाध्यक्ष आशुतोष तिवारी, विनोद बिहारी त्रिपाठी, हफीज साहब, रमाकांत दुबे, सदर इरशाद, गुलशन ख़ातून, सैजरा बीबी मौजूद रहीं. इस अवसर पर विद्यालय के इंटर प्रखंड टॉपर आफताब अंसारी, मैट्रिक स्कूल टॉपर सतीश कुमार मेहता और खेलकूद राज्यस्तरीय मेडल जीतने वाले आयुष को सम्मानित भी किया गया.सभी आमंत्रित कवियों, कवयित्रियों, शायरों को भी अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के संस्थापक मो. शफीक अंसारी के द्वारा किया गया।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment