पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू - पिछले कई महीनों से आयुष्मान भारत योजना के तहत किये गए का भुगतान न होने के कारण आज प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन, पलामू औऱ एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर ऑफ इंडिया, पलामू चैप्टर के तत्वावधान में आशी केयर हॉस्पिटल पाकी रोड़ रेड़मा में एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में आयुष्मान से संबद्ध रहे अस्पताल के संचालक मौजूद रहे और सभी मे एक स्वर में कहा कि आयुष्मान योजना जो कि सरकार की बहुत ही महत्वकांछि योजना थी और गरीब और जरूरत मंद लोगो के लिए वरदान से कम नही थी, इतने दिनों तक इलाज करने के बाद भी सरकार द्वारा अस्पतालो को समय से राशि नही मिल पा रही है, सो इस योजना के तहत इलाज बन्द करने का निर्णय लिया गया । प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन ऑफ़ पलामू के अध्य्क्ष मनीष तिवारी ने कहा कि न चाहते हुवे भी ये बडा कदम उठाने पर अस्पतालों को मजबूर किया जा रहा है। आखिर कब तक बिना पैसों के इलाज किया जाए, अस्पताल के सामने डॉक्टरों, कर्मचारियों, ओर सप्लायरों का बहुत बकाया होने के कारण सभी मे कार्य करने में असहमति जताई है। अत: ...
पलामू समाचार केंद्र
दीपक कुमार तिवारी
+917979886793
बीसीसीएल झरिया के एना प्रोजेक्ट के आरके माइनिंग में हादसा हो गया. माइनिंग में बोलेरो का टायर फटने से अनियंत्रित वाहन एक वॉल्वो में जा घुसी. हादसे में बोलेरो में सवार एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. चारों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है
Comments
Post a Comment