पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू: जिले के पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत केकरगढ़ गांव के गरिहारा में महिला ने अपने पति की हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक (शौचायल की टंकी) में डालकर दफना दिया. हालांकि तीन दिनों के बाद पत्नी के कबूलनामे से पूरी घटना का खुलासा हो गया. महिला ने खुद ही ग्रामीणों को पूरी घटना की जानकारी दी है।मृतक की पहचान बुधन उरांव के रूप में हुई है. जबकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी पत्नी ललिता देवी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला का कहना है कि बुधन उरांव अत्यधिक शराब पीता था और शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट किया करता था. नशे के दौरान लगातार मारपीट से नाराज होकर पत्नी ललिता देवी ने टांगी से वार कर पति बुधन उरांव की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि बुधन उरांव और ललिता देवी के बीच पहले झगड़े की शुरुआत हुई थी. इसी झगड़े में ललिता देवी ने बुधन उरांव को पहले दांत से काटा. दांत से काटने से बुधन जमीन में गिर गया, जिसके बाद महिला ने घर में रखी टांगी से बुधन के गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्...
कराटे में गोल्ड मेडलिस्ट विमला मुंडा की खराब आर्थिक स्थिति पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान, उपायुक्त को दिया मदद का आदेश
पलामू समाचार केंद्र
दीपक कुमार तिवारी
+917979886793
मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कराटे में गोल्ड मेडलिस्ट विमला मुंडा की खराब आर्थिक स्थिति को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त रांची को अविलंब मामले में संज्ञान लेने एवं खेल सचिव से समन्वय स्थापित कर विमला मुंडा को हर तरह की मदद करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को बताया कि आगामी खेल नीति के क्रियान्वित होने पर राज्य के खिलाड़ियों का भविष्य संवरेगा।
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई थी कि रांची निवासी विमला मुंडा ने कराटे में कई मेडल और सर्टिफिकेट प्राप्त किये हैं। विमला नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट भी रही है। लेकिन प्रतिभा की धनी खिलाड़ी की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण किसी प्रकार वह अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है। जिसपर मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मदद का आदेश दिया।
Comments
Post a Comment