Skip to main content

पलामू – प्रधानमंत्री के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा शुरू, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वास्थ्य, स्वच्छता और वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम होंगे

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू - मेदिनीनगर शहर के बीस फूटा स्थित पलामू भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष अमित तिवारी की अध्यक्षता में सेवा पखवाड़ा कार्यशाला संपन्न हुई ।वतौर मुख्य अतिथि बीजेपी झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रमंडलीय प्रभारी विकास प्रीतम ने कहा कि आगामी 17 सितंबर प्रधानमंत्री के जन्मदिन से देश स्तर पर पार्टी का सेवा पखवाड़ा शुरू होगा जो 15 दिनों तक चलेगा और इसका समापन 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन होगा। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधिय की जानी है। जिनमे रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी, प्रबुद्ध संवाद, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित पुस्तक वितरण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण, नमो मैराथन, वृक्षारोपण, आत्मनिर्भर भारत भोकल फोर लोकल एवं विकसित भारत सहित खादी वस्तुओं की खरीद का प्रोत्साहन जैसे गतिविधियां शामिल है। E...

करर कला में ग्रामीणों ने अभिनंदन सह सम्मान समारोह आयोजित कर विधायक पुष्पा देवी का किया सम्मानित

पलामू समाचार केंद्र
पाटन प्रतिनिधि रामशीष कुमार
मो-6202682271

करर कला में ग्रामीणों ने अभिनंदन सह सम्मान समारोह आयोजित कर विधायक पुष्पा देवी का किया सम्मानित

पाटन प्रखंड के सूठा पंचायत अंतर्गत करर कला में सड़क की स्वीकृति को लेकर ग्रामीणों ने अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पुष्पा देवी और पूर्व सांसद भाजपा नेता मनोज कुमार थे। करर कला मध्य विद्यालय से गांव के अंतिम सिवाना तक लागत लगभग तीन करोड़ संतानबे लाख रुपये की सड़क स्वीकृति और अनुशंसा के लिए विधायक पुष्पा देवी को धन्यवाद अर्पित किया। सर्वप्रथम फूल माला, नारेबाजी और गाजे बाजे के साथ ग्रामीणों ने विधायक पुष्पा देवी और पूर्व सांसद भाजपा नेता मनोज कुमार का स्वागत किया। विधायक पुष्पा देवी ने भी ग्रामीण बहनों को माला पहनाकर उनको सम्मानित किया। ग्रामीणों द्वारा गांव में हनुमान जी के मंदिर निर्माण की बात रखी गई जिस पर विधायक ने उसे अपने निजी खर्चे पर बनाने की बात कह कर ग्रामीणों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विधायक पुष्पा देवी के कार्यों से प्रभावित होकर कई लोगो ने भाजपा का दामन थामा। पूर्व सांसद भाजपा नेता मनोज कुमार ने सभी को माला पहनाकर भाजपा में शामिल होने पर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शैलेश मेहता ने किया। इस मौके पर जिला परिषद विधानसभा विधायक प्रतिनिधि उमेश सिंह, किशुनपुर मंडल अध्यक्ष संतोष पाण्डेय,पाटन मंडल अध्यक्ष संजय सिंह,विधायक प्रतिनिधि पाटन संजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि किशुनपुर अशोक तिवारी,महिला मोर्चा महामंत्री सुजाता सिंह,नीलम देवी,पाटन भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह,जैनेंद्र यादव,परमोद सिंह,नॉलेज सिंह,बबल साह,ओमप्रकाश पांडे,जमुना प्रसाद,सुजीत साहू,  बबलू उप्पधया,कामता सिंह, पशुपति शर्मा,अंजय सिंह,जितेंद्र उप्पधाया,राजू माली,विकास साहू, शुभम क्रांति,अजीत मेहता सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Comments

पलामू समाचार केंद्र

लातेहारः पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी पर अंगरक्षकों संग मारपीट का आरोप, थाने में शिकायत

पलामू समाचार केन्द्र  प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू  दीपक तिवारी  +917979886793 राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी (कांग्रेस) द्वारा अपने दो अंगरक्षकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पलामू पुलिस एसोसिएशन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लातेहार थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. एसोशिएशन के उपाध्यक्ष जयप्रकाश तुरी ने बताया कि पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी पलामू से रांची जा रहे थे. इसी दौरान लातेहार के जुबली चौक के पास जाम लग गया था. जाम हटाने के लिए ड्यूटी पर तैनात दोनों अंगरक्षक उतरे. जाम हटाने में कुछ देर हो गई. इस पर पूर्व मंत्री ने अंगरक्षकों के साथ मारपीट की. एसोशिएशन के संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार ने कहा कि सूचना मिली कि पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने ड्यूटी पर तैनात दो अंगरक्षक रविंद्र व गोपाल के साथ मारपीट की है. इसके बाद उन्होंने लातेहार थाना पहुंचकर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. इधर, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने मारपीट की घटना को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें डांट फटकार लगाते हुए कहा इस तरह से ड्यूटी नहीं चलेगी. मेरे सा...

पलामू मुठभेड़ में पुलिस जवान को लगी 9 गोली, 15 मिनट तक लगातार होती रही फायरिंग

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू: जिले में पलामू पुलिस और टीएसपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं. जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस घटना के बाद एसपी रीष्मा रमेशन और डीआईजी नौशाद आलम खुद मौके पर मौजूद हैं. वहीं, इलाके में भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनात की गई है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है। नक्सली शशिकांत गंझू के घर के पास हुई फायरिंग दरअसल, प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के टॉप कमांडर सह कथित सुप्रीमो शशिकांत गंझू के खिलाफ पलामू पुलिस को सटीक सूचना मिली थी. सूचना में बताया गया कि शशिकांत गंझू अपने गांव मनातू थाना क्षेत्र के केदल आया हुआ है. इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने एसपी अभियान राकेश सिंह के नेतृत्व में सर्च अभियान शुरू किया था। सर्च अभियान के क्रम में पलामू पुलिस जैसे ही शशिकांत गंझू के घर के पास पहुंची कि घर से करीब 100 मीटर दूर टीलेनुमा जगह से नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में सर्च अभियान में शामिल जवान संतन मेहता के दोनों कंधों पर और एसपी अभि...

रांची के रातू में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, एक घायल

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 राजधानी के जिले के रातू थाना क्षेत्र के झखराटांड़ इलाके में रविवार की देर शाम एक जमीन कारोबारी की हत्या गोली मारकर कर दी गई, अपराधियों की गोली से वहां मौजूद बलमा नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, वो जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ था, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार शाम मृतक झखराटांड़ के बिरसा चौक के पास थे, तभी कुछ अपराधी वहां पहुंचे और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में जमीन कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हमले में घायल हुए बलमा को गोली मुंह में लगी और उनके जबड़े में फंस गई. घायल बलमा को तुरंत पास के सीएचसी रातू अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत काफी नाजूक थी. सीएचसी के चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI

बिजली के तार की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पांकी प्रखंड अंतर्गत उकसू गांव निवासी अनुज सिंह की करेंट लगने से मृत्यु हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्व. नागेश्वर सिंह के 34 वर्षीय पुत्र अपने खेत में घास काट रहे थे. इस दौरान पटवन के लिए लगे तार के चपेट में आ गए,जिस कारण के मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर पांकी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में पांकी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि घास काटने के दौरान बिजली की तार के चपेट में आने से अनुज की मौत हो गई.घटना के संबंध में जानकारी मिलने पर पुलिस को मौके पर भेजा गया.जहां शव को बरामद कर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI

पलामू में ईलाज के लिए नहीं थे पैसे तो 50 हजार में बेच दिया जिगर के टुकड़े को

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 भूख, गरीबी, बेकारी, पलायन, नक्सलवाद की समस्याओं से जूझते हुए पलामू जिले के लेस्लीगंज थानाक्षेत्र के लोटवा कामलकेडिया गांव से एक झकझोर देने वाली ख़बर सामने आई है. जो किसी भी सभ्य व्यक्ति को सोचने पर मजबूर कर देगा.आखिर कैसा समाज कैसी व्यस्था है. हर नवजात अपनी मॉं-पिता के कलेजे का टुकड़ा होता है.‌ जिन बच्चों को पालने-पोसने और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए परिजन हर कुकर्म-सुकर्म करने को हर वक्त तैयार रहते हैं.वैसे ही एक कलेजे के टुकड़े को रामचंद्र राम और पिंकी देवी नामक दंपति ने बीमारी और गरीबी के कारण महज पचास हजार रूपये में बेच दिया। उक्त दंपति ने साफ शब्दों में स्वीकार किया है कि उन्होंने बीमारी का इलाज करवाने और पेट की आग बुझाने के लिए अपने कलेजे के टुकड़े को बेचा है.यह परिवार भूमिहीन और आवास हीन है.ये फिलहाल पूर्व विधायक द्वारा बनवाये गये एक सरकारी शेड में अपने अन्य चार छोटे-छोटे बच्चों के साथ रह रहे हैं जो पुराना और जर्जर है। दरअसल, पिंकी अपने नैहर लेस्लीगंज थानाक्षेत्र के लोटवा कामलक...

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना को लेकर 102 लाभुकों को ऋण की मिली स्वीकृति

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *सूचना भवन,पलामू*  *जिला जनसंपर्क कार्यालय, पलामू।*  *District Public Relations Office*   *प्रेस विज्ञप्ति संख्या 07/09-2025*   *09 सितंबर 2025*   *मेदिनीनगर (पलामू)* *===========================* उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में मंगलवार को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अनुसूचित जाति,जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक लाभुकों को ऋण स्वीकृति हेतु उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में समिति द्वारा अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक लाभुकों को ऋण स्वीकृति को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान समिति द्वारा अनुसूचित जाति,जनजाति,पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक के कुल 102 लाभुकों का ऋण स्वीकृति करने पर सहमति प्रदान की गयी जिसमें अनुसूचित जनजाति के 6,अनुसूचित जाति के 27,पिछड़ा वर्ग के 18,अल्पसंख्यक के 51 लाभुकों की ऋण स्वीकृति समिति द्वारा प्रदान की गयी,बैठक में उपायुक्त के अलावा,उप विकास आयु...

चलान मध्य प्रदेश का और खनिज लोडिंग पलामू से करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *प्रेस विज्ञप्ति* ====================== *पलामू पुलिस* *दिनांक– 07.09.25* ====================== *प्रसंगः* चैनपुर थाना कांड सं0-171/2025, दिनांक-06.09.2025, धारा-303(2), 317(5), 338, 336(3), 340(2), 318(4), 61(2), 3(5) भा0न्या0सं0, 4/21 एम0एम0डी0आर0 एवं 9/13 The Jharkhand Minerals (Prevention of Illegal Mining, Transportation and Storage) Rules, 2017। विगत कुछ दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ वाहन मालिकों एवं क्रशर संचालकों द्वारा एक संगठित सिंडिकेट बनाकर मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़ राज्य से खनिज चालान लिया जा रहा है और खनिज की लोडिंग पलामू एवं गढ़वा जिला स्थित क्रशरों से की जा रही है। इसी सूचना के आलोक में वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार दिनांक-05.09.2025 को चैनपुर थाना गेट पर अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान रामगढ़ की ओर से आ रहे वाहन संख्या JH16F8579 को जांच हेतु रोका गया। जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि पिछले कई दिनों से कुछ वाहन मालिक...

भाजपा नेत्री सुश्री स्मिता आनंद ने हुसैनाबाद विधानसभा अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को सुना ।

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू- भाजपा नेत्री सुश्री स्मिता आनंद ने हुसैनाबाद विधानसभा अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के निराकरण के सन्दर्भ में आवश्यक महत्वपूर्ण कदम भी उठाया.सुश्री स्मिता ने कार्यक्रम की शुरुआत दंगवार स्थित सूर्य मंदिर में मत्था टेक कर भगवान भास्कर के आशीर्वाद से प्रारम्भ किया.दंगवार स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में आयोजित जन चौपाल के दौरान उन्होंने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत कोई भी गांव क़स्बा ऐसा न रहे जहाँ लोग चुआरी खोदकर पानी पीने को विवश हों, उनका लक्ष्य है की 6 माह के अंदर उन सभी को पीने की पानी हेतु समुचित व्यवस्था प्रदान की जाये.इसके अलावे उन्होंने कहा कि जरूरतमंद वैसे परिवार जिन्हे अभी तक प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिला है उनके लिए पलामू के लोकप्रिय सांसद श्री विष्णु दयाल राम जी के अनुरोध पर केन्द्र सरकार ने एक बार पुनः छूटे हुए परिवार का नाम सूची में जोड़ने का मौका दिया है उन्होंने ग्राम प्रधान,मुखिया, समाज सेवी,स्वयं सेवकों एवं सां...

पलामू – कोयल नदी पुल की दुर्दशा पर जताई चिंता, भाजपा नेता ज्योति पांडेय ने निजी खर्च से कराई मरम्मत, लोगों को मिली राहत

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू - भारतीय जनता पार्टी पलामू जिला महामंत्री युवा नेता ज्योति पांडेय ने शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाली कोयल नदी पुल अत्यंत ही जर्जर हो चुका था और जिसके कारण कई दुर्घटनाएं हो रही थीं,पुल की मरम्मत अपने निजी खर्चे से करने का कार्य किया।श्री पांडेय ने कहा कि यह सड़क डाल्टनगंज मुख्यालय से जिले के कई गांवों को जोड़ती है तथा यही सड़क झारखंड और छत्तीसगढ़ को भी जोड़ती है।कोयल नदी पुल भारी यातायात के कारण बहुत ही खराब हो गया था।आए दिन कई दुर्घटनाएं पुल पर होती थी तथा पुल पर गड्ढों के कारण लोगों को भारी जाम का भी सामना करना पड़ता था।लोगों की परेशानियों को देखकर पथ निर्माण विभाग के अभियंता से बात करके खुद से पुल के गड्ढों को भरकर उसकी मरम्मत कराया।श्री पांडे ने कहा कि एक राजनीतिक कार्यकर्ता का यह कर्तव्य होता है कि वह अपने सामर्थ्य अनुसार क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निराकरण करें।श्री पांडे ने बताया की समाज ही परिवार होता है और परिवार की समस्याओं निराकरण का कार्य हमें करना चाहिए।मैं जब से राजनीतिक क्षे...

उपायुक्त ने राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक की,सभी विभागों को राजस्व संग्रहण में तेज़ी लाने के निर्देश

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *पलामू* उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस ने सोमवार को राजस्व से जुड़े सभी विभागों द्वारा राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी।इस दौरान विभिन्न विभागों को चालू वित्तिय वर्ष में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध कितनी वसूली की गयी है से संबंधित विस्तृत जानकारी ली गयी।उन्होंने सभी पदाधिकारियों को लक्ष्य को हासिल करने दिशा में कई दिशा-निर्देश दिया।  *खनन क्षेत्र में राजस्व वसूली में तेजी लाये*  उपायुक्त ने खनन विभाग की समीक्षा की,बताया गया कि इस वित्तिय वर्ष में अबतक वार्षिक लक्ष्य अप्राप्त है।इस दौरान पिछले वर्ष के लक्ष्य के आधार पर समीक्षा किया गया,इस दौरान पाया गया कि पिछले साल प्राप्त लक्ष्य के आधार पर अबतक 5952.025 लाख रुपये वसूली किया गया है।ज्ञातव्य है कि वित्तिय वर्ष 2024-25 में खनन विभाग का वार्षिक लक्ष्य 41357 लाख रुपये का था।डीसी ने खान निरीक्षक को खनन के क्षेत्र में राजस्व वसूली में तेजी लाने की बात कही।उन्होंने राजस्व उगाही को लेकर कहा कि इसमें जो भी कारक बाधक हैं,उन्हें यथाशीघ्र दूर कर ल...