Skip to main content

धान रोपाई करते हुए पलामू एस पी रेष्मा रमेशन

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू जिले की एस पी रेष्मा रमेशन ने आज अपने आवासीय परिसर में पारंपरिक रीति से धान रोपण किया। उन्होंने लोकगीत गाकर, पूजा-अर्चना कर धान रोकने की परंपरा निभाई और खुद खेत में उतरकर रोपाई की। मानसून के साथ जिले में धान रोपाई का कार्य जोरों पर है। ऐसे में एस पी का यह कदम न सिर्फ कृषि और संस्कृति से जुड़ाव का प्रतीक है, बल्कि एक प्रेरणादायक सामाजिक संदेश भी देता है। Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI

धान रोपाई करते हुए पलामू एस पी रेष्मा रमेशन

पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793

पलामू जिले की एस पी रेष्मा रमेशन ने आज अपने आवासीय परिसर में पारंपरिक रीति से धान रोपण किया। उन्होंने लोकगीत गाकर, पूजा-अर्चना कर धान रोकने की परंपरा निभाई और खुद खेत में उतरकर रोपाई की। मानसून के साथ जिले में धान रोपाई का कार्य जोरों पर है। ऐसे में एस पी का यह कदम न सिर्फ कृषि और संस्कृति से जुड़ाव का प्रतीक है, बल्कि एक प्रेरणादायक सामाजिक संदेश भी देता है।

Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI

Comments

पलामू समाचार केंद्र

फिल्म निर्माण के लिए पलामू प्रमंडल में शानदार लोकेशंस- पुलिन मित्रा

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू प्रमंडल कई बेहतरीन प्राकृतिक दृश्यों से घिरा है और यहां के सैकड़ों लोकेशंस ऐसे हैं जहां फिल्म शूटिंग की असीम संभावनाए हैं ,यह बात पलामू के मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक पुलिन मित्रा ने कही ।विदित हो कि पुलिन मित्रा ने एमटीएफ और भूमिका फिल्मस के बैनर तले कई छोटी ,बड़ी फिल्मों का निर्माण किया है ।जिनमें *डिफ्रेंट, सितमगर, फेक अकाउंट, थैंक्यू, डिग्री, लापरवाही, लौ* मुख्य रूप से हैं । अभी कोलकाता और पलामू के कलाकारों को लेकर पुलिन मित्रा फिल्म *अनुताप* की शूटिंग में व्यस्त हैं।आज इसकी शूटिंग जाने माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण सिद्धार्थ के निर्मला हॉस्पिटल में हुई। भूमिका फिल्मस की मिडिया प्रभारी और कलाकार शर्मिला वर्मा ने बताया कि फिल्म *अनुताप* की शूटिंग पलामू के विभिन्न शानदार लोकेशंस पर हो रही है ।जैसे नेतरहाट, मेदिनीनगर का लता मंगेशकर चौक ,रिवर फ्रंट आदि।इस फिल्म में मुख्य भूमिका में कोलकाता की दो अभिनेत्रियों,प्रियंका चट्रजी और लीना विश्वास के अलावा चंदन कुमार, काजल राज, कमलरंजी...

कुएं में जहरीली गैस से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 मोटर ठीक करने उतरा बेटा नहीं लौटा, बचाने उतरे पिता की भी गई जान पलामू: जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर थाना क्षेत्र के हरतुया पंचायत के अंमवा गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक कुएं में उतरे पिता-पुत्र की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंमवा गांव निवासी शंभू सिंह अपने घर के कुएं में खराब मोटर को ठीक करने उतरे थे। जब वे काफी समय तक बाहर नहीं लौटे, तो उनके पिता विश्वनाथ सिंह ने उन्हें आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बेटे की चिंता में वे भी कुएं में उतर गए। कुएं में पहले से मौजूद जहरीली गैस के कारण दोनों बेहोश हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जवान ने दिखाई बहादुरी, कुएं में उतर कर निकाले शव घटना के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन जहरीली गैस की वजह से कोई भी कुएं में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। घंटों तक दोनों के शव कुएं में ही पड़े रहे। आखिरकार, थाना के जवान बबन यादव ने साहस का परिचय देते हुए जान...

मंत्री , सांसद के प्रयास से चैनपुर नेउरा रोड का निकला टेंडर... अरुणा शंकर

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू - व्यवसायों ने मिठाई खिलाकर प्रथम महापौर का किया स्वागत । आज प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने खुशी जाहिर करते हुए बताया माननीय मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर एवं माननीय सांसद श्री विष्णु दयाल राम जी के प्रयास से 4.50 करोड़ की लागत से चैनपुर नेवरा मार्ग मरमती का कल टेंडर निकल गया l प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने बताया कुछ दिन पूर्व चैनपुर में एक युवक सुनील गुप्ता ड्यूटी के बाद रात को अपने घर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे जो रोड में बड़े-बड़े गड्ढे में पानी भरे होने के कारण अपना बैलेंस खो दिए और गिर गए जिन्हें काफी चोट लगी थी उसके बाद कई लोगों ने चैनपुर से मुझे मुंबई फोन किया मैडम इस मार्ग को यथाशीघ्र बनवाइए अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना होना तय है जिस पर मैंने माननीय मंत्री एवं माननीय सांसद से फोन पर बात कि फल स्वरुप कल दो-दो करोड़ के दो और 50 लाख के एक टोटल 4.50 करोड़ का मजबूत मरमती हेतु टेंडर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निकाल दिया गया l प्रथम महापौर आज मुंबई से लौट कर चैनपुर में जख्मी हुए सुनील गुप्ता से मिलने ग...

मारा गया 5 लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी, एक जवान भी शहीद

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *बोकारो :* जिले के गोमिया के जागेश्वर विहार थाना अंतर्गत बिरहोरडेरा जंगल में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच तीव्र मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब पुलिस और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन के लिए जंगल में पहुंची। जैसे ही टीम घने जंगल के भीतर बढ़ी, घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों की ओर से की जा रही भीषण गोलीबारी का सुरक्षाबलों ने भी डटकर जवाब दिया। दोनों पक्षों के बीच घंटों तक गोलीबारी चलती रही। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली दो नक्सली मार गिराए गए। मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान कुख्यात कुंवर मांझी के रूप में हुई है, जिस पर 5 लाख का इनाम घोषित था। दूसरा नक्सली भी संगठन का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है, हालांकि उसकी पहचान की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। घटनास्थल से एक AK-47 राइफल भी बरामद की गई है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी साजिश की तैयारी में थे।...

चतुर्थ वर्गीय की नियुक्ति अब लिखित परीक्षा के आधार पर होगी- राधाकृष्ण किशोर वित्त मंत्री

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू-  विदित हो की माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा पलामू में हुए चतुर्थ वर्गीय श्रेणी की नियुक्ति को रद्द कर दिया गया था साथ ही उपायुक्त पलामू को यह निर्देश भी दिया गया था कि पुनः विज्ञापन प्रकाशित कर छह माह के अंदर नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए। पलामू जिला प्रशासन द्वारा पुनः नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञापन में अंक के आधार पर चतुर्थ वर्गीय पद पर नियुक्ति किए जाने का प्रावधान किया गया था जबकि अभ्यर्थियों की माँग थी कि नियुक्ति प्राप्त अंक के आधार पर ना कर लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाए। उक्त विषय को वित मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के समक्ष रखा था, मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए चतुर्थ वर्गीय पद की नियुक्ति प्रक्रिया पर अस्थायी रूप से रोक लगा दिया था। 11 जुलाई,2025 को मंत्री परिषद की हुई बैठक में पुनः वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया था मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन...

जिले में हो रही लगातार बारिश के मद्देनजर उपायुक्त ने विभिन्न पदाधिकारियों संग बैठक की

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *पलामू* -  *17 जुलाई को जिले के सभी विद्यालयों को बंद रखने का निर्णय,किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर बीडीओ-सीओ को तैयार रहने के निर्देश*  जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की अध्यक्ष सह उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आयोजित की गयी।इस दौरान जिले में हो रही लगातार बारिश से उत्पन्न हालात पर विभिन्न पदाधिकारियों संग चर्चा किया गया।बैठक में चर्चा के उपरांत 17 जुलाई को जिले के सभी विद्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया गया।इसी तरह लगातार बारिश को देखते हुए सभी बीडीओ- सीओ को अपने संबंधित क्षेत्र में लगातार निगरानी एवं नदी किनारे बसने वाले गांवों के पास चिन्हित किए गये सुरक्षित स्थानों पर आवश्यकतानुसार प्रभावित परिवारों को शरणस्थली में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया।  *शहर में होने वाले जल जमाव को पंप के जरिये खत्म करने के निर्देश* बैठक में उपायुक्त ने सहायक नगर आयुक्त को शहर में जगह...

पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ्तार , भेजा गया जेल

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू - हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि कल संध्या लगभग 16:30 बजे हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पथरा टाँड के पास एक युवक सुभाष कुमार चौधरी अवैध हथियार एवं गोली के साथ अपने एस्बेस्टस के मकान में है। सूचना के आलोक में थाना प्रभारी हुसैनाबाद के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल की घेराबंदी की गई। घर के अंदर प्रवेश करने पर एक युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे सशस्त्र बल की मदद से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सुभाष कुमार चौधरी (उम्र 20 वर्ष), पिता - सुनील चौधरी, सा० - चनकार कस्तुरी, थाना - हुसैनाबाद, जिला - पलामू बताया। नियमानुसार उसकी तलाशी ली गई, जिसमें उसके कमर के पीछे से एक देशी कट्टा, पैंट के बाएं पॉकेट से दो जिंदा गोली एवं एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। मौके पर विधिवत जप्ती सूची तैयार करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में हुसैना...

हुसैनाबाद के टेटा गांव में भोजपुरी फिल्म" दबंग दूल्हा " का हुआ शूटिंग

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू -  पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल अंतर्गत टेटा गांव में पहली बार भोजपुरी फ़िल्म दबंग दूल्हा का शूटिंग चल रहा है। इसको लेकर आसपास के ग्रामीणों में कौतूहल बना हुआ है। इस फ़िल्म में हीरो का रोल धर्मेंद्र उपाध्याय कर रहे है। धर्मेंद्र उपाध्याय मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से हैं जो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के दिल पर राज कर रहे हैं। उक्त फ़िल्म का हेरोइन काजल सिंह व पूजा पंडित हैं। जबकि सिंगर सुजीत सिंह जपला के रहने वाले हैं। फ़िल्म का सूटिंग संतोष सिंह , पिंटू सिंह, राकेश सिंह व अभिषेक सिंह के नेतृत्व में चल रहा है। कलाकारों ने बताया कि उक्त फ़िल्म जल्द ही रिलीज होगा । Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI

चोरी के गहनों के साथ युवक गिरफ्तार: डालटनगंज में बेचने आया था लातेहार का युवक, रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास से चोरी के गहनों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेसाढ़ गांव निवासी दिनेश प्रसाद (उम्र 20 वर्ष) के रूप में की गई है। सोमवार की दोपहर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर स्टेशन क्षेत्र में चल रहे सघन जांच अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। टीओपी-02 प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक राकेश कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टाइगर मोबाइल टीम ने स्टेशन रोड से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जो बाद में दिनेश प्रसाद निकला। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात कबूली पूछताछ के दौरान दिनेश ने यह स्वीकार किया कि उसके पास मौजूद सामान चोरी का है। तलाशी में पुलिस को उसके पास से सोने की मंगटीका, बाली, झुमका, चांदी की पायलें और एक रियलमी मोबाइल फोन बरामद हुआ। आरोपी ने बताया कि वह इन सामानों को डालटनगंज में बेचने के इरादे से आया था। जांच में यह भी सामने आया है कि दिनेश को पूर्व में भी 2019 में चोरी...