पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू जिले की एस पी रेष्मा रमेशन ने आज अपने आवासीय परिसर में पारंपरिक रीति से धान रोपण किया। उन्होंने लोकगीत गाकर, पूजा-अर्चना कर धान रोकने की परंपरा निभाई और खुद खेत में उतरकर रोपाई की। मानसून के साथ जिले में धान रोपाई का कार्य जोरों पर है। ऐसे में एस पी का यह कदम न सिर्फ कृषि और संस्कृति से जुड़ाव का प्रतीक है, बल्कि एक प्रेरणादायक सामाजिक संदेश भी देता है। Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI
चोरी के गहनों के साथ युवक गिरफ्तार: डालटनगंज में बेचने आया था लातेहार का युवक, रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
पलामू पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास से चोरी के गहनों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेसाढ़ गांव निवासी दिनेश प्रसाद (उम्र 20 वर्ष) के रूप में की गई है।
सोमवार की दोपहर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर स्टेशन क्षेत्र में चल रहे सघन जांच अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। टीओपी-02 प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक राकेश कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टाइगर मोबाइल टीम ने स्टेशन रोड से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जो बाद में दिनेश प्रसाद निकला।
पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात कबूली
पूछताछ के दौरान दिनेश ने यह स्वीकार किया कि उसके पास मौजूद सामान चोरी का है। तलाशी में पुलिस को उसके पास से सोने की मंगटीका, बाली, झुमका, चांदी की पायलें और एक रियलमी मोबाइल फोन बरामद हुआ। आरोपी ने बताया कि वह इन सामानों को डालटनगंज में बेचने के इरादे से आया था।
जांच में यह भी सामने आया है कि दिनेश को पूर्व में भी 2019 में चोरी के आरोप में जीआरपी द्वारा जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस की अपील
एसपी ने आम नागरिकों से अपील की है कि घर खाली छोड़ते समय किसी विश्वसनीय व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंपें या इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाने को दें, ताकि ऐसे घटनाओं को रोका जा सके।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment