पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू
धर्मेन्द्र कुमार सिंह
मो- 8340727986
पलामू : एमएमसीएच अस्पताल के महिला वार्ड में डॉक्टरों की घोर लापरवाही सामने आयी है. यहां प्रसव के लिए आयी कई गरीब महिलाओं को बेड नसीब नहीं हो रहा है, जिससे अस्पताल के फर्श पर ही महिला और बच्चे का इलाज किया जा रहा है. बता दें कि पलामू प्रमंडल का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल मेदनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (MMCH) है, जो पूरे पलामू प्रमंडल से लोग यहां पर अपना इलाज कराने के लिए आते हैं.
ऐसे में अगर किसी तरह से बच्चे और मां को इंफेक्शन हुआ तो दोनों की जान जा सकती है. डाक्टरों को इन गरीब गर्भवती महिलाओं पर रहम तक नहीं आ रहा है. महिला वार्ड में 24 से 25 बेड हैं. सभी बेड में मरीज हैं. वहीं जब अस्पताल सुपरिटेंडेंट डीके सिंह से पूछा गया तो उसने तुरंत जांच करने की बात कही. अस्पताल सुपरिटेंडेंट ने डॉक्टरों को फर्श पर लेटी हुई महिलाओं को बेड पर इलाज करने का आदेश दिया.
Comments
Post a Comment